पालूराम
मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार बनने पर सर्व समाज को सरकारी नौकरियां मिलेगी। जितनी जिसकी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी मिलेगी और निजी करण को नकारा जाएगा। बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में दक्षिण विधानसभा मेरठ में हुई। एक बैठक ने कहा कि बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार बनने पर ओबीसी एससी एसटी मुस्लिम सिख ईसाई कोई भी धर्म के समानता वाले अधिकारों को स्वीकारा जाएगा और समानुपात में सबको सरकारी नौकरियों का आनंद मिलेगा। जो लोकतंत्र को वर्तमान सरकार खत्म कर रही है। उस को करारा जवाब दिया जाएगा बाबा डाक्टर भीमराव अंबेडकर साहब द्वारा लिखित भारतीय संविधान में समस्त मौलिक अधिकारों को समस्त जनता को अपने अपने अधिकार मिल पाएंगे और गुलामी से छुटकारा मिलेगा आज भी हमारा देश आजाद होकर पूर्णतया आजाद नहीं है। बहुजन समाज को मुक्ति दिलाने के लिए बामसेफ की विचारधारा पर एकमात्र बहुजन मुक्ति पार्टी कार्य करती है। जिसमें मूल निवासियों को पूर्ण अधिकार पूर्ण आजादी मिलेगी आज तक भारतीय मूल निवासियों को हिंदू मुस्लिम के झगड़ों में बांटा जा रहा है। लेकिन बहुजन मुक्ति पार्टी अपनी सरकार आने पर समस्त मूल निवासियों को उनको भारतीय संविधान की लोकतंत्र की पूर्ण आजादी मिल सकेगी अन्यथा आज तक जो राजनीतिक दल कार्य कर रहे हैं सब ने हिंदू मुस्लिम की राजनीति की है। जबकि हिंदू धर्म का संस्थापक कोई नहीं है और ना ही हिंदू जाति का कोई सुराग मिला है। जबकि कुछ राजनीतिक लोग आपस में मानवता खत्म करने पर इंसानियत को शैतानियां से लड़ाया जा रहा है और आतंकवाद फैला रहे हैं। बहुजन मुक्ति पार्टी की सरकार बनने पर ऐसी हरकतों को करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी जय मूलनिवासी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.