मंगलवार, 5 जनवरी 2021

जोशी-कल्याण ने गणेश का जन्मदिन मनाया

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जन्म उत्सव आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ मुरली मनोहर जोशी पूर्व राज्यपाल राजस्थान माननीय कल्याण सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी का जन्मदिन परिणय गेस्ट हाउस बैरहना में बड़ी धूमधाम से सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। जन्मदिन के अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के अध्यक्ष श्री महेश चंद्र श्रीवास्तव  ने एवं सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल ने कहा कि डॉ मुरली मनोहर जोशी एवं माननीय कल्याण सिंह ने राजनैतिक क्षेत्र में राष्ट्र एवं समाज की सेवा करते हुए एक आदर्श स्थापित किया है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता उन्ही के मार्गदर्शन पर चलकर हम सभी कार्यकर्ता बंधु राष्ट्र एवं समाज के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है और परिवार के वरिष्ठजनो का आशीर्वाद एवं सभी सदस्यों का प्यार स्नेह आत्मबल को और मजबूत करता है और अपनी जिम्मेदारियों का और एहसास कराता है। निश्चित रूप से आप सभी का जो प्यार स्नेह और आशीर्वाद आज हमारे जन्म दिवस के अवसर पर मिला है। यह मेरे जीवन का ऐतिहासिक पल है और उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं वह सब बड़ों के आशीर्वाद और आपकी प्यार स्नेह की वजह से हूं और आगे उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि संगठन हित सर्वोपरि है। हम सभी को संगठन में पारिवारिक भावना को लेकर काम करना है। इस अवसर पर उन्होंने श्री राम मंदिर निर्माण धारा 370 का समाप्त होना प्रदेश एवं केंद्र सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी जिक्र किया। जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा महानगर एवं सामाजिक एवं व्यापारी संगठन  के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं तलवार भेंट करके एवं पगड़ी पहनाते हुए दिव्य एवं भव्य माला पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी ने भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में  संगम स्थल पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया सेवा का कार्य किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री राघवेंद्र मिश्रा ने एवं संचालन श्री टी एन दीक्षित एवं राजू पाठक  ने करते हुए सभी के प्रति स्वागत एवं आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सर्व श्री मनीष केसरवानी, देवेंद्र प्रताप सिंह, राकेश केसरवानी, श्रीमती काजल कैथवास, राजेश केसरवानी, कार्तिकेय सिंह राजू, राव मुकेश, लारा मयंक यादव, राकेश केसरवानी, अनुराग सोनकर, अमित केसरवानी, बबलू विधायक, अंकित केसरवानी, हिमालय सोनकर, शैलेंद्र गुप्ता, अभिषेक सोनकर, संस्कार सिन्हा, आयुष अग्रहरि रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक दीपक पटेल श्री अवधेश चंद्र गुप्ता गिरि शंकर प्रभाकर डॉ कीर्तिका अग्रवाल डॉक्टर एलएस ओझा शशि वार्ष्णेय कुंज बिहारी मिश्रा, देवेश सिंह, विवेक अग्रवाल, राजू पाठक राघवेंद्र कुशवाहा, बृजेश मिश्रा, प्रमोद जायसवाल, गिरिजेश मिश्रा, अनिल केसरवानी, पार्षद रतन दीक्षित नरसिंह, पार्षद श्रीमती किरण जायसवाल, कुसुम लता गुप्ता, जगमोहन गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, अमन वालेचा, देवेंद्र नाथ मिश्रा, अनुपम मालवीय, शोभिता श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, बसंत लाल आजाद, बादल केसरवानी, राजेश बैनर, पुनीत केसरवानी संजय गुप्ता, माया द्विवेदी, रेखा यादव, सीमा जायसवाल, स्मृति श्रीवास्तव, सीमा सागर, अभिलाष केसरवानी, प्रेमा श्रीवास्तव, मीनू पांडे, अर्चना शुक्ला, अंजलि गोस्वामी, सरिता भारद्वाज, श्रीमती विजयलक्ष्मी, गीता विश्वकर्मा, दुर्गेश नंदिनी, आभा सिंह, आभा द्विवेदी, उमा बघेल, किरण पूर्वी, सारिका पांडे, आभा श्रीवास्तव, कलावती प्रेमा श्रीवास्तव, रमेश चंद केसरवानी, सतीश चंद केसरवानी, शिव कुमार, वैश्य शिव मूरत गोले गुप्ता जय बाबू गुप्ता, रूद्र सेन जायसवाल, मनोज मिश्रा, किशोरी लाल जायसवाल, अभिषेक ठाकुर, दिनेश विश्वकर्मा, दिलीप केसरवानी, कौशिकी सिंह, ज्ञान बाबू केसरवानी, भरत निषाद, विजय श्रीवास्तव, अजय सिंह, अनिल भट्ट, श्याम प्रकाश पांडे, किशन चंद जायसवाल, परमानंद वर्मा, नीरज केसरवानी, अजय अग्रहरि, बृजेश श्रीवास्तव, शिव मोहन गुप्ता, आलोक वैश्य, शैलेंद्र मधुर, पंकज मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, चंद्रशेखर ओझा, लालू मित्तल, सुशांत गुप्ता, श्रवण कुमार, देव मिश्रा, मृत्युंजय त्रिपाठी, महेंद्र तिवारी आदि सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी में व्यापारिक संगठनों के कार्यकर्ता पदाधिकारी गणों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...