अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। टीम इंडिया 2021 में कुछ बड़े असाइनमेंट के लिए तैयार है। जो सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के साथ शुरू होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने गुरुवार को कहा कि 2021 टी-20 वर्ल्ड कप तय समय पर ही भारत में आयोजित होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा है कि टूर्नामेंट को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भारत आने वाली 15 टीमों को हर तरह की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। टीम को टी 20 विश्व कप 2021, और एशिया कप 2021 जैसे मार्की टूर्नामेंट खेलने के अलावा नए साल में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। बीसीसीआई अभी शेड्यूल जारी नहीं कर रही है, लेकिन इनसाइडपोर्ट, विराट कोहली एंड कंपनी के अनुसार जनवरी से दिसंबर 2021 तक 16 वनडे, 23 टी20आई और 14 टेस्ट खेलने के लिए तैयार है, जिसमें एशिया कप और टी 20 विश्व कप के मैच शामिल नहीं हैं। नए साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में चल रही टेस्ट सीरीज से होगी। 2021 में टीम इंडिया का पहला असाइनमेंट एससीजी में तीसरा टेस्ट होगा। चौथा और अंतिम टेस्ट 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। यह भारत के ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे का अंत भी करेगा। भारत का इंग्लैंड दौरा ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला होगी। भारत ने इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के बाद से घर में कोई खेल नहीं खेला है। इंग्लैंड चार टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 से भरी श्रृंखला के लिए देश का दौरा करेगा। आईपीएल 2021जबकि आईपीएल 2020 को महामारी के कारण यूएई में खेला जाना था, आगामी संस्करण अप्रैल और मई के बीच घर पर खेला जाना तय है। श्रीलंका और एशिया कप का भारत दौरा आईपीएल के बाद, भारत तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और पांच टी 20 आई के लिए श्रीलंका का दौरा करेगा। भारत एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका में अपने प्रवास का विस्तार करेगा जहां वे अपने खिताब का बचाव करेंगे। भारत का जिम्बाब्वे दौरा श्रीलंका दौरे के बाद, टीम इंडिया सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए जिम्बाब्वे के लिए उड़ान भरेगी। यह दौरा मूल रूप से 2020 में होने वाला था लेकिन कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया गया था। भारत का इंग्लैंड दौरा जिम्बाब्वे दौरे के बाद भारत इंग्लैंड के खिलाफ ब्लॉकबस्टर श्रृंखला के लिए ब्रिटेन के लिए उड़ान भरेगा। भारत अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट खेलेगा। श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टीम के अभियान के दोनों को किकस्टार्ट करेगी। भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा इंग्लैंड के दौरे के बाद, भारत स्वदेश लौट आएगा और ICC T20 विश्व कप 2021 से पहले अक्टूबर के महीने में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा। 2021 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में होस्ट भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, ओमान, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड जैसी टीमें हिस्सा लेंगी। बता दें कि 2020 और 2021 में लगातार 2 टी-20 वर्ल्ड कप होने थे। 2020 वर्ल्ड कप की मेजबानी आस्ट्रेलिया को करनी थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। अब यह टूर्नामेंट 2022 में होगा। ICC ने इस साल अगस्त में इसकी घोषणा की थी। इससे पहले भारत ने 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी, जिसे वेस्टइंडीज ने जीता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.