महोली (सीतापुर)। एक तरफ किसानों के आंदोलन से दिल्ली हिल रही है। सरकारें उनको मनाने में लगी है। प्रदेस सरकार धान खरीद के लिए रोज अपनी पीठ थपथपा रही है। वहीं खरीद केंद्रों पर महीनों से अपना धान तुलवाने के लिए किसान चारपाई बिस्तर लेकर पड़ा है। और सरकारी आंकड़े कागजों पर कर्मचारी के द्वारा भरे जा रहे है। कई जगह तो ऐसे दबंग प्रभारी नियुक्त है। जो कि किसानों को गाली गलौज मारपीट कर केंद्रों से भगाने का प्रयास कर रहें है।
धान क्रय केंद्र महोली पर केंद्र प्रभारी के द्वारा किसान भूपेंद्र सिंह से की गई गयी मारपीट के प्रकरण में अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही न किए जाने से नाराज भाकियू अवध राजू गुट के कार्यवाहक प्रदेस अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेस महामंत्री मयंक सिंह चौहान क्रय केंद्र पर ही किसानों के साथ धरने पर बैठे ज्ञात हो कि कल महोली क्रय केंद्र पर एक सप्ताह से अपना धान तुलवाने के लिए डेरा डाले सिक्ख किसान भूपेंद्र सिंह से प्रभारी ने मारपीट कर दी थी। किसान ने पगड़ी खींचने का भी आरोप प्रभारी पर लगाया था। यह खबर वायरल होने के बाद उप जिलाधिकारी महोली मौके पर भी पहुंचे थे। पर न तो अभी तक उस किसान का धान तुला और न ही दबंग प्रभारी पर कोई कार्यवाही हुई है। जिससे आहत होकर आज संगठन ने धरना देना शुरू किया साथ ही कल किसान पंचायत भी बुलाई है। पंचायत के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। प्रदीप शुक्ला (श्यामू)कार्यवाहक प्रदेस अध्यक्ष भाकियू अवध ने कहा जब तक पीड़ित किसान की तरफ से प्रभारी पर मुकदमा दर्ज कर निलंबन की कार्यवाही नही होगी तब तक धरना नही समाप्त होगा कल किसान पंचायत बुलाई है। जरूरत पड़ी तो हाइवे चक्का भी जाम किया जाएगा हमारी सिर्फ दो मांगे है। किसानों का धान तुला जाए व प्रभारी को निलंबित कर मुकदमा दर्ज करवाया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.