शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

हैंडपंप की समस्या से ग्रामीण महिलाएं परेशान

नरेश गुप्ता, मनोज कुमार

महमूदाबाद/ सीतापुर। जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत बिलौली नानकारी के ग्रामीणों के द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम अचरजन पुरवां में अशोक मिश्र के दरवाजे पास सरकारी हैंड पंप में बालू तथा दूषित पानी आने के कारण नल को रिबोर कराने के लिए अशोक मिश्रा तथा अन्य ग्रामीणों ने एक बार नहीं कई बार प्रधान निशांत कुमार मौर्या तथा सचिव लवकुश कुमार मौर्या को अवगत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक हैंडपंप रिबोर होने की बात तो दूर रही उस हैंडपंप को देखने तक प्रधान तथा सचिव गांव तक नहीं आये। और ग्रामीणों का यह भी कहना है कि  यह हैंडपंप झाड़ियों में लगा होने की वजह से हैंडपंप को उस स्थान से हटा कर दूसरे स्थान पर लगवाने की बात कह रहे हैं।  यह सरकारी हैंड पंप लगभग दो वर्षों से बंद पड़ा हुआ है। इस हैंडपंप से लगभग 10 परिवारों का पानी का कार्य चलता था। मगर लगभग दो वर्षों से गांव के लोग पानी के लिए दूर दूर जाने पर मजबूर हैं। और ग्राम प्रधान तथा सचिव सहित अन्य अधिकारियों से हम लोग अपनी पानी की समस्या का समाधान  कराने के लिए अपनी बात को मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं। जिससे हमारे गांव में जल्द से जल्द नल के कार्य को पूर्ण कराकर पानी की समस्या से छुटकारा मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...