शनिवार, 23 जनवरी 2021

गाजियाबाद: स्वास्थ्य अधिकारी टीका लगवाने से बचें

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश के सभी प्रमुख नेता और चिकित्सक कोरोना वैक्सीन को सुरक्षित बता रहे हैं। लेकिन गाज़ियाबाद में खुद स्वास्थ्य विभाग के कई अफसर टीका लगवाने से बच रहे हैं। शुक्रवार को पहले चरण के दूसरे दिन हुए टीकाकरण में जिले के स्वास्थ्य विभाग के एक दर्जन से अधिक अफसरों के साथ ही चिकित्सकों ने टीका नहीं लगवाया। डॉक्टर समेत चार हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने के लिए एसएमएस और फोन किया गया था। लेकिन 749 स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवाने नहीं आए।जागरण में प्रकाशित की मदन पंंचाल खबर के अनुसार जिला एमएमजी अस्पताल के सीएमएस डॉ.अनुराग भार्गव को सबसे पहले टीका लगवाया जाना प्रस्तावित था। उनका कहना है कि बुखार आने की वजह से टीका नहीं लगवाया है। साथ ही वह पूरे दिन अस्पताल में ही ड्यूटी करते रहे। डॉ. प्रज्ञा सिंह सुबह को अस्पताल आई लेकिन टीके की बारी आई तो वह आधे दिन का अवकाश लेकर चली गई। सीएमएस का कहना है कि उनकी तबीयत खराब हो गई थी। कोरोना काल में लगातार ओपीडी में मरीजों को देखते-देखते संक्रमित होने वाले डॉ. आर पी सिंह के पास कोरोना वैक्सीन का संदेश आया लेकिन वह टीका लगवाने की बजाय कोर्ट में तारीख पर चले गए। खुद जिला प्रतिरक्षण अधिकारी विश्राम सिंह ने भी टीका नहीं लगवाया है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी मिथलेश कुमार भी बूथ की तरफ नहीं गए। ठीक इसके विपरीत एसीएमओ संजय अग्रवाल और नीरज अग्रवाल ने टीका लगवाया। सीएमएस अनुराग भार्गव के कार्यालय सहायक लोकेश एवं वरिष्ठ सहायक कुसुम लता ने टीका लगवाया। वहीं टीकाकरण के तहत एक निजी अस्पताल में एक स्वास्थ्यकर्मी को घबराहट होने लगी। टीका लगते वह बेहोश हो गया। निगरानी टीम ने उसकी जांच की और काउंसलिग की तब वह ठीक हो पाया। एक अन्य अस्पताल में भी एक स्वास्थ्यकर्मी की तबीयत खराब हुई है। एक अन्य केंद्र पर भी टीका लगने के बाद चक्कर आने की शिकायत मिली है। सीएमओ डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि तीनों को निगरानी में रखा गया है। फिलहाल तीनों स्वस्थ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...