अतुल त्यागी
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर तहसील के गांव मोहम्मदपुर रूस्तमपुर में जर्जर पड़ा बस स्टॉप-बस स्टाप का लैंटर लटका पडा है। जर्जर पिलर पर गढ़मुक्तेश्वर तहसील थाना बहादुरगढ़ के गांव मौहम्मदपुर रुस्तमपुर के मुख्य मार्ग स्थित रोड पर बने बस स्टाप के चारों पिलर जर्जर हैं। जिन का लैंटर कभी भी गिरकर बडे हादसे को अंजाम दे, सकता है। ज्ञात रहे, इस बस स्टॉप के नीचे सवारी का इंतजार करने और सुबह को स्कूली छात्रों का जमावड़ा लगा रहता है। जो और बारिश के मौसम में राहगीर ही नहीं आसपास के किसान बाग रखवाली इसमें बसेरा करते हैं।
ढाई वर्ष पहले बना ये बस स्टॉप किन्ही भी कारणों से छतिग्रस्त पिलरों पर काफी समय से है। जिसकी वर्तमान में हालत किसी बडे हादसे को तैयार है। ग्रामीणों की मानें तो इस बस स्टॉप पर ना तो ग्राम पंचायत का ध्यान है ना ही किसी का... क्या मुरादनगर जैसी घटना जिसमे ठेकेदार व ईओ की लापरवाही से 25 लोगों की जान चली गई। उसके बाद भी इन लोगों के कान पर कोई जूं नहीं चल रही। अब देखने की बात यह है कि प्रसाशन द्वारा इन लोगों पर क्या कार्यवाही की जाती है या लीपा पोती कर इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।जब इस विषय मे ग्राम प्रधान मोहम्मदपुर रूस्तमपुर सऊद खान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब से 6 माह पूर्व किसी गाड़ी की टक्कर लगने से ये बस स्टॉप जर्जर हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.