बुधवार, 27 जनवरी 2021

मेरठ: गरीब-मजदूरों को लगातार सता रहे अधिकारी

मेरठ। नगर निगम अधिकारी हो पार्षदों या कोई भी अन्य गरीब मजदूर मजदूरों को लगातार सता रही है और यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर निगम द्वारा पालिधिन थैलियों पर गरीब मजदूर मजलूमो के ऊपर पॉलिथीन के नाम पर दंड दिया जा रहा है। जुर्माने किए जा रहे हैं लेकिन जो बड़ी कंपनियों के द्वारा पैकिंग में सामान आ रहा है, उन कंपनियों का कोई जिक्र नहीं है। कोई भी चीज ले ले नमक से लेकर दाल चावल आटा सब्जी हर चीज पैकिंग में मजबूत से मजबूत आ रही है। जो गलत है, लेकिन उन कंपनियों के ऊपर केंद्र सरकार हो या उत्तर प्रदेश सरकार हो या अन्य कोई नगर निगम या नगर पालिका कोई एक्शन नहीं लेती है। बहुजन मुक्ति पार्टी के पश्चिमांचल महासचिव एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे और इंडियन मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन के जिला संयोजक डा इरशाद अन्सारी केयर हॉस्पिटल के पास हापुर रोड पर निकल रहे थे।लेकिन नगर निगम द्वारा गरीब मजदूरों को सताने का शोषण देखते हुए नगर निगम अधिकारियों से भिड़ंत हो गई और गरीब मजलूम मजदूरों को सताते हुए देखकर रुके और बातचीत की लेकिन नगर निगम अधिकारी पर कोई जवाब नहीं बना और वहां से भागते हुए निकल गए बहुजन मुक्ति पार्टी गरीब मजदूर मजलूम किसानों के हमेशा साथ है और साथ रहेगी यह पार्टी हमारी गरीब मजदूर मजलूम किसानों की पार्टी है। आम जनता के लिए है और जनता के द्वारा है। आने वाले वक्त में यह कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा नगर निगम द्वारा सड़के टूटी हुई हैं और सफाई का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिधर देखो उधर सफाई कर्मचारी पहुंचते नहीं है। नगर निगम के पार्षद हो या उपाध्यक्ष हो या मेल हो सब बे परवाह है। किसी को किसी की कोई परवाह नहीं है। केवल अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं और जनता को बुद्धू बना रहे हैं. लेकिन यह नहीं जानते कि वह लोग जनता के द्वारा ही चुने जाते हैं और जो कर्मचारी हैं वह भी जनता के टैक्सों से अपनी तनखा लेते हैं। वह भी जनता के लिए ही होते हैं आने वाले वक्त में इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...