शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

फिसली जुबान, पीएम किसान हित नहीं कर सकते

बरेली। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव की शुक्रवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करने के दौरान जुबान फिसल गई। दिल्ली में किसानों के आंदोलन पर बात करने के दौरान मंत्री बोल पड़े कि प्रधानमंत्री जी कभी भी किसानों का हित नहीं कर सकते हैं। इस बीच उन्हें अहसास हुआ कि कुछ गलत बोला है, तब वह कहने लगे कि प्रधानमंत्री किसानों का अहित नहीं कर सकते हैं। हमेशा किसानों के हित में सोचते हैं।
मंत्री के समक्ष बरेली जनपद की कौशल विकास योजना की वो तस्वीर रखी जिसे अधिकारी छिपाते आए हैं। बरेली जनपद में संचालित केंद्रों के फर्जीवाड़े को उजागर करने के लिए जांच कराएंगे। डीएम को कौशल विकास सेंटरों की जांच एसडीएम से कराने के लिए कहा है, ताकि युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा सके। इस दौरान कौशल विकास को लीड कर रहे आईटीआई प्रधानाचार्य कई बिंदुओं पर सटीक जानकारी नहीं दे सके। तब मंत्री ने कोरोना को साथ ले लिया, कहने लगे कि कोरोना की वजह से कौशल विकास का कार्य प्रभावित हुआ है। राज्यमंत्री बिजनौर से लखनऊ जा रहे थे। सर्किट हाउस में कुछ देर के लिए रुके थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...