मंगलवार, 5 जनवरी 2021

सोशल मीडिया पर किसानों के खिलाफ टिप्पणी

काशीपुर। सोशल मीडिया पर एक चिकित्सक को किसानों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी बड़ी संख्या में किसानों ने एकत्रित होकर चिकित्सक के  चैती रोड स्थित  आंखों के अस्पताल का घेराव कर नारेबाजी करते हुए कार्यवाही की मांग की बता दें कि चिकित्सक द्वारा सोशल मीडिया पर किसानों के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भड़के किसानों ने चैती रोड स्थित डॉक्टर के आंखों के अस्पताल पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुये घेराव किया।मामले की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस बीच भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा भी मौके पर पहुंचे लेकिन उन्हें देखकर किसान और उग्र हो गये विधायक चीमा के आते ही वहाँ मौजूद किसानों ने उन्हें घेर लिया और विधायक चीमा के विरोध में जमकर नारेबाजी शुरू कर दी आक्रोशित किसानों ने विधायक से इस्तीफे देने की मांग की और किसानों के साथ आने को कहा विधायक चीमा को किसानों द्वारा घेर लिये जाने से वहाँ मौजूद पुलिस बल के हाथ-पांव फूल गये। और बड़ी मुश्किल से विधायक चीमा को उग्र किसानों की भीड़ से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर लाये। मौके पर काफी देर तक बवाल मचा रह अंतत चिकित्सक ने किसानों के समक्ष जाकर माफी मांगी जिसके बाद मामला शांत हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...