अविनाश श्रीवास्तव
पटना। 2 दिनों से चल रही जेडीयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बीच विधानसभा चुनाव की समीक्षा जारी है। जनता दल यूनाइटेड लगातार इस बात पर मंथन कर रहा है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के बुरे प्रदर्शन के पीछे कौन सी वजह रहे। जेडीयू के नेताओं ने कार्यकारिणी की बैठक में खुलकर बीजेपी की भूमिका पर सवाल खड़ा कर सीधा आरोप लगाया कि बीजेपी की वजह से विधानसभा चुनाव हारे, नीतीश कुमार ने भी अपने नेताओं के सामने दो टूक शब्दों में कह दिया कि उन्हें दोस्त और दुश्मन की अच्छे तरीके से पहचान है। लेकिन अब जेडीयू के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी बीजेपी की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गठबंधन धर्म निभाना नीतीश से सीखे:-जीतन राम मांझी ने कहां है कि राजनीति में गठबंधन धर्म को निभाना अगर सीखना है तो नीतीश कुमार से सीखा जा सकता है। गठबंधन में शामिल दल के आंतरिक विरोध और साजिशों के बावजूद भी उनका सहयोग करना नीतीश जी को राजनीतिक तौर पर महान बनाता है। नीतीश कुमार के जज्बे को मैं सलाम करता हूं। जीतन राम मांझी ने ट्वीट के जरिए बीजेपी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। साफ मैसेज दे दिया है कि बीजेपी ने नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रची और उसके बावजूद नीतीश सहयोग करते रहे।
कैबिनेट विस्तार से पहले तारीफ:-जीतन राम मांझी का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब नीतीश कैबिनेट का विस्तार करीब है। उम्मीद जताई जा रही है कि मकर संक्रांति के बाद बीजेपी जब अपने नेताओं की लिस्ट भेजेगी तो नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। जीतन राम मांझी खुद कह चुके हैं कि उन्हें नीतीश कैबिनेट में एक और मंत्री पद चाहिए ऐसे में जेडीयू का जो दर्द बीजेपी के रवैया पर सामने आया है उसमें मांझी भी नीतीश के साथ खड़े दिखने को तैयार है।
तेजस्वी को सलाह:-जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव को भी सलाह दी है। मांझी ने कहा कि आप बिहार के भविष्य हैं। आपको अनर्गल बयान से बचना चाहिए। जब आप अपने दल के राजनैतिक कार्यक्रम खरवास के बाद आरंभ कर रहें हैं तो मंत्रिपरिषद का विस्तार पर इतना क्यों उतावले हो रहें हैं? सही वक्त पर सबकुछ हो जाएगा बस आप पॉज़िटिव राजनीति किजिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.