बुधवार, 6 जनवरी 2021

सड़क पर थूका तो साफ करोंगे और जुर्माना भी

पुणे। एक ऐसी पहल हर गांव-शहरों में होनी चाहिए। जैसे पुणे की सड़कों पर थूकने पर थूक को साफ करने के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जा रहा हैं। वही इस तरह की सड़क पर पान-गुटखा खाकर थूकने वालों के खिलाफ नगर निगम इंदौर ने भी गंदगी करने वालों पर कार्रवाई कर स्वच्छता के हित में प्रशंसनीय कार्य किया है। ऐसे ही हर राज्यों व शहरों में गंदगी थूकने के लिए पीकदान भी नियत स्थानों पर होना चाहिए। सबसे पहले तो तंबाकू सेवन से जन्मे अनेक रोगों से बचने की सलाह देना आवश्यक है। एक जानकारी के मुताबिक इसकी बढ़ती लत के कारण मुख कैंसर के मरीजों की संख्या देश में लगभग पचास लाख हो गई है। घातक रसायन निकोटिन तंबाकू में पाया जाता है। स्वैच्छिक संगठन और सामाजिक संस्थाएं, व्यसन मुख्य परामर्श केंद्र आदि भी जागरूकता लाने का प्रयत्न कर रही है। तंबाकू सेवन से खतरों की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों मे न के बराबर है।
कई बच्चे भी तंबाकू खाने की लत के शिकार हो जाते हैं। उन्हें समझाइश की आवश्यकता है। वाहनों को चलाते समय सड़कों पर थूकना लोगों की आदत बन गई है। समझाने की कोशिश जरूर हो, लेकिन अगर लोग नहीं मानें तो इस पर जुर्माना लगाना वक्त का तकाजा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...