शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

ऑपरेशन, विभाग कसेगा डग्गामार वाहनों पर लगाम

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। सड़क पर दौड़ रहे डग्गामार वाहनों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन नकेल चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात पुलिस लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। यातायात पुलिस व उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की टीम द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर अवैध तरीके से संचालित की जा रही तीन फर्जी रोडवेज बसों को कौशांबी बस डिपो के पास से बरामद किया गया है। वहीं उनके मालिक, चालक व परिचालक सहित कुल 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि उक्त अभियुक्त उत्तर प्रदेश परिवहन रोडवेज बसों की तरह ही अपनी प्राइवेट बसों पर UPSRTC का स्लोगन एवं मोनोग्राम आदि बनाकर कौशांबी रोडवेज बस डिपो के पास से सवारियों को भ्रमित करते हुए आवाज लगाकर बिठा लेते थे। यात्री सामान्यत: रोडवेज बस में बैठ जाते थे बाद में जब किराए। टिकट की जानकारी करने पर उन्हें पता चलता था कि यह रोडवेज बस नहीं है। बसों के मालिकों चालकों व परिचालकों द्वारा रोडवेज के उसी रंग रूप से संचालित पर यात्रियों को धोखा देकर इनके द्वारा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को आर्थिक हानि पहुंचाई जा रही थी एवं अवैध लाभ अर्जित किया जा रहा था। सभी अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना लिंक रोड पर मुकदमा अंतर्गत धारा 419, 420, 482 में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...