रविवार, 10 जनवरी 2021

कॉन्ग्रेस के नेतृत्व मे न्याय पचांयत की बैठक की गई

भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। थानाभवन ब्लाक के अध्यक्ष देवदत्त शमाॅ व शामली ब्लाक अध्यक्ष गयुर चोधरी के नेतृत्व मे न्याय पचांयत की बैठक की गई। जनपद के थानाभवन ब्लाक व शामली ब्लाक मे माननीया प्रियंका गांधी राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी व माननीय श्री अजय कुमार जी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विधायक जी व माननीय श्री पंकज मलिक पुवॅ विधायक शामली प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस के निर्देश पर संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत जनपद के न्याय पंचायतों में बैठकें कर संगठन गठन का कार्य किया गया। इस क्रम में  थानाभवन ब्लाक के ग्राम न्याय पचांयत गाँव बाबरी व गोगमा में की गई। बैठक में शामली जिला प्रभारी अब्दुल आरिफ एडवोकेट मौजूद रहे। दीपक सैनी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शामली ने कहा कि हर पिडित की आवाज़ उठाने का काम कांग्रेस पार्टी कर रही है। वरना बसपा सपा बिल्कुल चुपचाप बैठी इसका मतलब क्या समझे यो सब जनता जान चुकी है। पूँजीपति मित्रों के लिए अन्नदाताओं के साथ भाजपा सरकार अन्याय कर रही हैं। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी मिलना उनका हक है। जिला उपाध्यक्ष प्रवीण तरार जी ने कहा कि सरकार हर भारतीय के तानाशाह बन गई है। इतनी असंवेदनशील हो गयी है। आंदोलनरत किसानों की मौत से भी उस पर फर्क नहीं पड़ रहा। शामली जिला महासचिव डाॅ. चैनसिंह पुण्डीर ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों काले कानून किसान विरोधी हैं। इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ।और न्यूनतम समर्थन मूल्य से आधे पर किसानों को अपनी फसल बेचने पड़ी। भाजपा सरकार में डीजल, खाद की मंहगाई की वजह से किसानों की फसलों की लागत दो गुना तक बढा दी गयी। शामली ब्लॉक की न्याय पचांयत भैसवाल के गाँव सिलावर मे की मीटिंग में  गाँव वासियों को कांग्रेस पार्टी मे जूडने के लिए निवेदन किया गया ।
दीपक सैनी जिला अध्यक्ष ने कहा कि जल्द से जल्द ब्लाक कमेटी न्याय पचांयत ग्राम पंचायत की कमेटीयो का गठन करने को कहा। अब्दुल आरिफ एडवोकेट जिला प्रभारी दीपक सैनी, जिला अध्यक्ष शामली 
सभा प्रवीण तरार, जिला उपाध्यक्ष चैनसिंह पुण्डीर, जिला महासचिव जबरसिह पाल, जिला सचिव ओमप्रकाश सैनी, जिला सचिव गयुर चोधरी, कांग्रेस शामली ब्लाक अध्यक्ष रणबीर सिंह, देवेन्द्र सिह,
रविन्द्र सिह, सुभाष सोमसिह, बाली कश्यप, 
इस्लाम शाबिर प्रधान, असरफ राव, थानाभवन ब्लाक अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस सजय शमाॅ वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रमुख समाजसेवी राधेश्याम सैनी रविन्द्र सैनी, चन्दपाल कश्यप, रामशरन नामदेव, लोकेश कटारिया, कांग्रेस अनुसूचित जिला अध्यक्ष ने संचालन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...