सोमवार, 25 जनवरी 2021

भारत-चीन सैनिकों के बीच ​फिर हुई खूनी झड़प

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। भारत और चीन सेना के बीच सिक्किम में मामूली झड़प होने की खबर सामने आ रही है। दोनों सेनाओं के बीच यह झड़प 20 जनवरी को सिक्किम के ना कूला इलाके में हुई। इस मसले को स्थानीय कमांडरों के स्तर पर सुलझा लिया गया है। भारतीय सेना की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई है। सूत्रों ने बताया कि चीन के सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार करने की कोशिश की। कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि इस झड़प में 15 से बीच चीनी सैनिक जख्मी हुए हैं। सेना ने कहा कि 20 जनवरी को एलएसी पर चीन और भारत के सैनिकों के बीच मामूली झड़प हो गई थी। जिसे बाद में लोकल कंमाडर के स्तर पर सुलझाया गया। सूत्रों के मुताबिक, चीनी सैनिको ने एलएसी पार करने का प्रयास किया। वहां सीमा पर तैनात भारतीय जवानों ने रोका। कहा जा रहा है कि चीनी सैनिक यथास्थिति बदलने की कोशिश की, जिसे भारतीय जवानों ने विफल कर दिया। बता दें कि इससे पहले, 15 जून को भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में खूनी झड़प हुई थी। इस दौरान 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे और 35 से 40 के करीब चीनी सैनिक मारे गए थे। हालांकि, चीन ने हताहत होने वाले अपने सैनिकों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...