अमेठी। दिल्ली की केजरीवाल सरकार में विधायक सोमनाथ भारती अमेठी दौरे पर पहुंचे विकास खण्ड जगदीशपुर स्थित लखनऊ रोड पर रामलीला मैदान के निकट एक मैरिज हाल में आम आदमी पार्टी के अमेठी मीडिया प्रभारी आवेश हनफी द्वारा सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली के पूर्व पर्यटन मंत्री व विधायक शोभनाथ भारती का आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शोभनाथ भारतीे ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ जुमले बाजी में निपुण है। जबकि धरातल पर कोई काम नही कर रही वही हमारे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो काम किए हैं। उसकी चर्चा और बखान पूरा देश ही नहीं बल्कि विश्व के विभिन्न देशों में दिल्ली माडल की प्रशंसा हो रही है। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या स्वास्थय महिला सुरक्षा हो या बिजली पानी का मामला हो या आम आदमी की बुनियादी ज़रूरतें हो सभी सुविधाएं मुहैया करा रही हैं। यही वजह है कि दिल्ली वाले हर बार अरविंद केजरीवाल को बतौर मुख्यमंत्री चुनते हैं।जबसे अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में 2022में होने वाले विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है। भाजपा के नेता व मंत्री उन पर टूट पड़े हैं। और वह दिल्ली गवर्नेन्स माडल और यूपी गवर्नेन्स माडल की तुलना करने में लगे हुए हैं।
भाजपा के नेता व प्रदेश सरकार के स्वास्थय मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दिल्ली विकास माडल और यूपी विकास माडल पर बहस करने की चुनौती दे दिया तो दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने उस चुनौती को स्वीकार किया और लखनऊ आए लेकिन उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री नदारद हो गए ।यही नहीं जब मनीष सिसौदिया उत्तर प्रदेश के स्कूलो को देखने के लिए निकले तो प्रशासन ने उन्हें रोकना शुरू कर दिया और उन्होंने कहा कि विकास और अच्छे काम दिखाने के लिए होते हैं। छिपाने के लिए नहीं होते ।
जब उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलो को छिपाना शुरू कर दिया तो स्कूलों की हालत दिखाने के लिए आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह अमेठी प्रभारी हितेश सिंह की अगुवाई में सेल्फी विद सरकारी अभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत प्रदेश के प्रत्येक जिले के कार्यकर्ता सरकारी स्कूल जाकर सेलफी ले रहे हैं। और स्कूलो के हालात से जनता को अवगत करा रहे हैं ।इस अभियान से उत्तर प्रदेश सरकार बौखला गई है। चूँकि यहाँ के सरकारी स्कूलो की हकीकत किसी से छिपी नहीं है। बरसात में यह स्कूल स्वीमिंग पूल बन जाते हैं और छात्र छात्राओं को मुसीबत का सामना करना पड़ता है। मिड डे मील की स्थिति जस की तस बनीं हुई है।
कहीं कहीं तो बरसात के समय बच्चे टपकती छत के नीचे पढाई करने के लिए मजबूर होते हैं कहीं शौचालय ही नहीं है तो शौचालय बने हुए हैं। लेकिन बदहाली की वजह से इस्तेमाल में नहीं है।जो सिर्फ शोपीस बने हुए हैं और वहीं कागजों पर शिक्षा का विकास तेजी से दौड़ रहा है जो यह दर्शाता है। कि शिक्षा के लिए सरकार कितना प्रयासरत है। आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यह बार-बार कह रहें हैं। कि हम जाति व धर्म की राजनीति नहीं शिक्षा स्वास्थय रोजगार महिला सुरक्षा बिजली पानी पर काम करते हैं। हमे स्कूल व अस्पताल बनाने हैं। दिल्ली की जनता को जो सुविधाए मिल रही है।
वही सुविधाए उत्तर प्रदेश की जनता को भी मिलनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का संगठन बढता व सरकारी स्कूलों की खुलती पोल देख मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अपने शासन काल के आखिरी साल में सरकारी स्कूलो की हालत देखते हुए कायाकल्प की योजना बनाई है उत्तर प्रदेश के सभी प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलो को सरकार कायाकल्प योजना के तहत जोड़ने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है, कि एक सरकार अगर दूसरी सरकार से सीख कर जनता के लिए कुछ बेहतर करती है। तो हमें अपने गवर्नेन्स माडल पर गर्व है लेकिन अगर योगी आदित्य नाथ की यह योजना जुमला साबित हुई तो यूपी में योगी आदित्य नाथ की सरकार जाने वाली है। वहीं कई दर्जन लोगों को आप पार्टी में शामिल कराया और वही मंत्री जी ने जीजीआईसी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.