गुरुवार, 28 जनवरी 2021

मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण के सम्बंध में बैठक सम्पन्न

 बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। मण्डलायुक्त रमेश कुमार की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित कार्यों के अन्तर्गत मार्गों के मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त ने कहा कि एक माह के अंदर रूकावटों को दूर करते हुए कार्य पूर्ण करें। बैठक में मिशन मार्ग चैड़ीकरण के तहत पुलिस क्लब के आंशिक भाग को हटाकर बाथरूम और टाॅयलेट के निर्माण हेतु विकास प्राधिकरण ने मण्डलायुक्त के समक्ष प्रस्ताव रखा। जिस पर मण्डलायुक्त ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। बैठक में हाईवेज पर नगरीय क्षेत्र की सीमा के समीप लखनऊ, वाराणसी, मिर्जापुर एवं कानपुर मार्गों पर 5 विश्व स्तरीय टाॅयलेट के निर्माण हेतु प्रस्ताव रखा गया। साथ ही साथ कैंटीन की भी सुविधा इन जगहों पर उपलब्ध होगी।इससे यात्रियों को एवं पर्यटकों को काफी सुविधा मिलगी। मण्डलायुक्त ने कहा कि यह प्रस्ताव जन उपयोगी है। मण्डलायुक्त ने कहा कि शहर में प्रवेश मार्गो पर साइनेज बोर्डों को लगाने का काम शीघ्र पूर्ण करें।जिससे कि आने वाले यात्रियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। मण्डलायुक्त ने नगर निगम और प्रयागराज विकास प्राधिकरण को आपस में समन्वय बनाकर विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...