बुधवार, 20 जनवरी 2021

मुंबई में हुई यूपी पुलिस के अफसरों की एंट्री

मुंबई। सैफ अली खान की सीरीज तांडव पर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीरीज पर धार्म‍िक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया जा रहा है। लेकिन बात बढ़ती जा रही है और अब 6 शहरों में एफआईआर दर्ज होने के बाद यूपी पुलिस मेकर्स से पूछताछ करने के लिए मुंबई पहुंच गई है। लखनऊ के हजरतगंज से चार पुलिस अधिकारी मुंबई पहुंच गए हैं और वे डायरेक्टर अली अब्बास ज़फ़र, अमेजन की हेड अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु किशन मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी से पूछताछ करने वाले हैं। इन सभी को इस मामले में आरोपी बनाया गया है। अब जिन धाराओं में ये मामला दर्ज किया गया है, ऐसे में गिरफ्तारी भी संभव बताई जा रही है. पुलिस की टीम बुधवार को ही तमाम आरोपियों से सवाल-जवाब करने वाली है। मालूम हो कि तांडव सीरीज का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. सीरीज में सैफ अली खान, जीशान आयूब,सुनील ग्रोवल, तिग्मांशु धूलिया जैसे कई बड़े सितारे काम कर रहे हैं. सबसे ज्यादा विवाद जीशान आयूब और उनके एक सीन को लेकर देखने को मिल रहा है. सीरीज के पहले ही एपिसोड में जिस अंदाज में जीशान भगवान शिव बन स्टेज से बयानबाजी कर रहे हैं, उससे संत समाज नाराज नजर आ रहा है. मेकर्स की तरफ से मांगी जरूर मांगी गई है, लेकिन गुस्सा शांत होता नहीं दिख रहा। वैसे इस विवाद के बाद से मेकर्स की तरफ से कई मौकों पर माफी मांगी गई है। खुद डायरेक्टर अली अब्बाज जफर ने सोशल मीडिया पर इस विवाद पर सफाई दी है। उन्होंने लिखा था- हमें पता चला कि वेबसीरीज के कुछ कंटेंट ने लोगों की भावनाओं को दुख पहुंचाया है। मैं बता दूं वेब सीरीज की कहानी पूरी तरह काल्‍पनिक है और हमारी टीम के किसी मेंबर का मकसद लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. तांडव के कलाकार, क्रू और दर्शकों की चिंता को ध्यान में रखते हुए हम माफी मांगते हैं। वहीं एक दूसरे ट्वीट में अली ने ये भी स्पष्ट कर दिया था कि वे सूचना प्रसारण मंत्रालय से मामले पर बातचीत कर रही है और तमाम विवादों को खत्म किया जाएगा। अब इस समय सभी की नजर पुलिस की कार्रवाई पर है। इसी पूछताछ पर निर्भर रहेगा कि तांडव के मेकर्स की मुसीबत बढ़ती है या फिर काम होती है। वैसे मामले तो और जगर भी चल रहे हैं, ऐसे में एक्शन अभी बढ़ता दिख सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...