शनिवार, 23 जनवरी 2021

हित-स्वार्थ के लिए गुमराह करना औछी राजनीति

विधायक डोगरा ने कहा कि किसी को गुमराह करना ओछी राजनीति
अमित शर्मा  
दसूहा। जैसे-जैसे नगर परिषद के चुनावों का समय नजदीक आता जा रहा है। वैसे-वैसे ही आया राम गया राम का खेल शुरू हो गया है। अभी कुछ दिन पहले ही कांग्रेस छोड़ आप में शामिल होने वाले वाडऱ् संख्या 9 के निवासी हैपी आज फिर से विधायक अरूण कुमार मिक्की डोगरा के नेतृत्व में कांगरेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। हैपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोगों ने उन्हें धोखे से आप में शामिल कर लोक दिखावा किया था। वह तो कभी काग्रेंस पार्टी को छोडऩे का सोच भी नहीं सकते हैं। आम आदमी पार्टी की आज उस समय जग हंसाई हुई जब आप में शामिल होने वाले हैपी ने कहा कि किसी भी विचारधारा से जुडऩा यां उसका अनुसरण करना किसी भी इंसान का व्यक्तिगत निर्णय होता है। परन्तु किसी पर भी अपनी पार्टी की विचारधारा थोपना ओछी राजनीति के इलावा कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि गत दिनों आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा जबरदस्ती फसे आप में शामिल करने का दिखावा किया गया। हैप्पी ने कहा कि वह आज विधायक अरूण कुमार मिक्की डोगरा के समक्ष आपनी माँ पार्टी में फिर से शामिल हो रहे हैं। क्योंकि कभी भी नाखूनों से मांस अलग नहीं हो सकता है। वह व उनका परिवार हमेशा से कांग्रेस पार्टी का हिस्सा थे, हैं और उम्र भर रहेंगे। विधायक अरूण कुमार मिक्की डोगरा ने कहा कि राजनीति तो करनी चाहिए मगर किसी की बी इच्छा के विरूद्व धोखे से उसे अपने साथ करना गल्त बात है। हैपी का परिवार हमेशा से कांग्रेसी था, है और रहेंगा। पार्टी में उनका पहले की तरह ही मान सम्मान होगा। इस समय पर जिला परिषद के चेयरमैन देवराज, मार्किट कमेटी के चेयरमैन नरेन्द्र शर्मा टप्पू, युवा नेता रोहित सानन, ब्लाक समिति सदस्य साबी टेरकियाना, ब्लॉक यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष लाली घुम्मण, दीपक वर्मा, जगतार, जरनैल सिंह बिल्ला, अरुण ऋषि के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...