रविवार, 3 जनवरी 2021

राजस्थान में कर्फ्यू लगाने का फैसला, सख्ती

नरेश राघानी
जयपुर। कोरोना महामारी को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें सख्ती बरते हुए है। एक के बाद एक बड़े आदेश जारी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब राजस्थान सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। जिसके तहत राज्य के 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा। सरकार ने ये फैसला कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के चलते लिया है। सरकार की ओर से जारी इस आदेश की पालना 15 जनवरी तक की जाएगी। राजस्थान के कुल 13 जिलो में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। गृह विभाग के अनुसार जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, सीकर, अजमेर, श्रीगंगानगर व उदयपुर में नाइट कर्फ्यू लगेगा। जिसके चलते दुकानदारों को समय रहते ही अपने दुकानें बंद करनी होंगी और अगर इस दौरान कोई नियमों की उल्लंघना करता है तो उसको कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। वहीं स्कूल, कॉलेज व धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों पर भी 15 जनवरी तक रोक लगाने का फैसला लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...