दुष्यंत नीतम
रायपुर। राजधानी पुलिस ने गांजा और नशीली गोलियों के साथ एक युवती को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई युवती के पास से पुलिस ने नशीली दवाई नाइट्रो टेन की 200 नग गोलियां और आधा किलो गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार की गई युवती का नाम मुस्कान रात्रे है। जो कि रायपुर के मौदहापारा की रहने वाली है। पुलिस के अनुसार यह पहला मौका नहीं है। जब युवती को नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले भी आरोपी नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार हो चुकी है। सीएसपी अंजनेय वार्ष्णेय के मुताबिक मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी, कि मौदहापारा निवासी मुस्कान रात्रे अपने घर पर गांजा और गोलियां बेच रही है। सूचना के आधार पर मौदहापारा स्थित आरोपी के घर पर दबिश देकर छापेमार कार्रवाई की गई। पुलिस टीम को आरोपी मुस्कान रात्रे के घर से आधा किलों गांजा और 200 नग नाइट्रो टेन नशीली गोली मिली है। आरोपी मुस्कान के खिलाफ पूर्व में कई थानों में नशे के मामले दर्ज है। आरोपी के खिलाफ थाना मौदहापारा में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.