देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बना रहीं नए रिकॉर्ड, गंगानगर में 97.47 रुपए प्रति लीटर पहुंचा पेट्रोल का दाम
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। 23 जनवरी को राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल के भाव प्रति लीटर 97.47 रुपए पहुंच गए यानी 100 रुपए प्रति लीटर के भाव के बिल्कुल करीब, डीजल भी 89.19 रुपए प्रति लीटर के भाव पर है। यह देश में सबसे ज्यादा है। भारत में तेल के भाव में तेजी का सबसे बड़ा कारण भारी-भरकम टैक्स है। क्योंकि ब्रेंट क्रूड ऑयल के रेट करीब 50 के करीब चल रहे हैं और पड़ोसी देशों में भारत से सस्ता तेल बिक रहा है। पेट्रोल का जितना दाम हम चुकाते हैं। उसमें से 62 फीसदी हिस्सा टैक्स का होता है। अभी जल्द तेल सस्ता होने की उम्मीद कम है। क्योंकि कोरोना वैक्सीन आने के बाद अब धीरे-धीरे हर चीजें पटरी पर आ रही हैं। तो तेल की खपत बढ़ेगी और नतीजतन इसकी मांग बढ़ेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.