कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग को लेकर भले ही अक्षय और उनके मेकर्स ने कोई जानकारी न दी हो लेकिन बच्चन पांडे की शूटिंग से वीडियो लीक हुए हैं। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज के जरिए अक्षय के किरदार की झलक फैंस ने देख ली है। अक्षय कुमार इन दिनों बच्चन पांडे की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में कर रहे हैं। इसी बीच शूटिंग के सेट से उनकी कुछ झलक को स्थानीय लोगों ने मोबाइल में कैप्चर कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ये वीडियो अक्षय कुमार के फैन क्लब की ओर से जारी किया गया है। फिल्म से रिलेटेड दो वीडियो लीक हुए हैं जिनमें अक्षय अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं। एक वीडियो में अक्षय मैरून कलर की शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं। इस लुक के साथ उन्होंने गले में गमछा, मास्क और शेड्स भी कैरी किए हैं। अक्षय देसी और मॉडर्न दोनों लुक को कंप्लीट कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.