कौशाम्बी। नगर पंचायत पश्चिम शरीरा में जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया है। इस मौके पर नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन मंझनपुर विधायक ने किया है। कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक को माल्यार्पण कर शाल देकर लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया है।
मंझनपुर विधायक लाल बहादुर ने नगर पंचायत पूरब पश्चिमशरीरा कार्यालय का शनिवार को उद्घाटन किया। उदघाटन समारोह मे आए गरीबो असहाय जरूरतमंद लोगों को विधायक और अधिषासी अधिकारी ने कम्बल वितरण किया। नगर पंचायत की अधिसूचना जारी होने के बाद कार्यालय स्थापित हो चुका था लेकिन कार्यालय का उद्घाटन नही हुआ था। इस औपचारिकता को पूरा करने के लिए शनिवार को उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मंझनपुर विधायक लाल बहादुर ने फीता काटकर नगर पंचायत कार्यालय का उद्घाटन किया। उदघाटन करने के बाद विधायक व अधिषासी अधिकारी ने सैकडो लोगो को कम्बल दिया। कम्बल पाकर मायूसों के चेहरे मे खुशी की लहर दौड गई। विधायक ने कहा शीत लहर से बचने के लिए गरीबो के पास उचित व्यवस्था नही रहती है। इस लिए प्रयास कर ऐसे लोगो तक कम्बल पहुंचाने का प्रयास किया जाता है ताकि ठंड से बचाव हो सके।
कंबल वितरण के अवसर पर उन्होने कहा कि नगर पंचायत के अधिषासी अधिकारी नगर के विकास के लिए प्रयासरत है प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान मिशन को पूरा करने मे अधिषासी अधिकारी कोई कसर नही छोड रहे है। इस मौके पर विधायक ने कहा कि नगर पंचायत अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करेगी शान्ती कामगार ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रकॎश दुबे ने शाल भेट कर अधिषासी अधिकारी का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता उदयन सिंह प्रकाश दुबे, हरी ओम रामू श्रीवास्तव दिनेश पाण्डेय आदि प्रमुख भाजपा कार्य कर्ताओ के साथ नगर पंचायत के लोग उपस्थित रहे समारोह सभा का संचालन भास्कर सिंह ने किया।
राजकुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.