सोमवार, 4 जनवरी 2021

टीएमसी-बीजेपी के बीच जमकर जुबानी जंग

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और इस समय मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रही बीजेपी के बीच जमकर जुबानी जंग जारी है। इस बीच पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद ने को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। अर्जुन सिंह ने कहा कि अगर ममता बनर्जी हत्या किए जाने से आशंकित हैं, तो उन्हें प्रधानमंत्री को पत्र लिखना होगा और केंद्रीय एजेंसी सुरक्षा कवर प्राप्त करना होगा। ममता सरकार के मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने कहा था कि अगर बीजेपी विधानसभा चुनाव में नहीं जीती तो करा सकती है। जिसके बाद से ही पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमाई हुई है। बीजेपी और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच अक्सर हिंसक झड़प की खबरें आती रहती हैं। पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष भी सुब्रत मुखर्जी के इस बयान पर पलटवार कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि प्रदेश सरकार को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है इसलिए सहानुभूति बटोरने के लिए कुछ भी बयानबाजी कर रहे हैं। वह कह रही हैं कि कुछ लोग उनकी हत्या करने के लिए साजिश रच रहे हैं। लेकिन कोई ऐसा अपराध क्यों करेगा? वो में लोगों का वोट पाने के लिए इस तरह के बयान दे रही हैं, जिससे कि उन्हें लोगों की सहानुभूति मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...