मेरठ। मोदी पूरम में रविवार की शाम को कालोनी की एक महिला की उस समय मौत हो गई जब वह अपनें पति को कागजात देनें के लिए जा रही थी। सोमवार को जैसे ही महिला का शव कालोनी में पहुंचा तो वहां पर कोहराम मच गया। कालोनी वासियों का कहना है कि उन्होंने अपनें जीवन की सारी जमा पूंजी देकर यहां पर घर खरीदें है, कुल 300 परिवार यहां पर रहतें है लेकिन सभी अपनें आप को असुरक्षित महसूस करते है। कालोनी बिल्कुल मेन रोड से लगी है और कालोनी से निकलतें ही हाईवें आ जाता है जिस कारण यहां पर आए दिन हादसें हो रहें है। अबतक कुल 11 लोग इन हादसों में अपनी जान गवां चुके है। बिल्डर संतोष अग्रवाल से कई बार सर्विस रोड बनवानें को कहा जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है। लोगांे का आरोप है कि बिल्डर जल्द से जल्द अपनें सभी मकानों को बेचकर भागना चाहता है।
मेरठ में किलर कालोनी के नाम से जानी जानें वाली मेरठ वन कालोनी के लोगों का आक्रोष जायज़ है, अभी तक इस कालोनी में 11 लोग इसी तरह से अपनी जान गवां चुके है लेकिन बिल्डर है कि उसे इनसें कोई सरोकार नही है, अब बिल्डर और कितनें लोगों की मौत का इंतज़ार कर रहा है यह देखनें वाली बात है?
मेरठ में किलर कालोनी के नाम से जानी जानें वाली मेरठ वन कालोनी के लोगों का आक्रोष जायज़ है, अभी तक इस कालोनी में 11 लोग इसी तरह से अपनी जान गवां चुके है लेकिन बिल्डर है कि उसे इनसें कोई सरोकार नही है, अब बिल्डर और कितनें लोगों की मौत का इंतज़ार कर रहा है यह देखनें वाली बात है?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.