फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नई कीमतें
रोशन कुमार
नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़े और दिल्ली में इसकी कीमत पहली बार 85 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 25 पैसे महँगा होकर 85.20 रुपये प्रति लीटर हो गया।
मुंबई में यह 24 पैसे महँगा होकर 91.80 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। चेन्नई में 22 पैसे चढ़कर 87.85 रुपये और कोलकाता में 24 पैसे चढ़कर 86.63 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। चारों महानगरों में इसकी कीमत रिकॉर्ड स्तर पर है। डीजल की कीमत दिल्ली में 25 पैसे बढ़कर 75.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गयी जो 30 जुलाई 2020 के बाद का रिकॉर्ड स्तर है। मुंबई में डीजल 26 पैसे चेन्नई में 24 पैसे और कोलकाता में 25 पैसे महँगा हुआ। एक लीटर डीजल मुंबई में 82.13 रुपये, चेन्नई में 80.67 रुपये और कोलकाता में 78.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया जो तीनों महानगरों में अब तक का रिकॉर्ड उच्च भाव है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.