मंगलवार, 26 जनवरी 2021

सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर किसानों का हंगामा

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने जबरदस्त हंगामा किया। अवरोधकों को तोड़कर दिल्ली में दाखिल हो गए। इसके बाद ये किसान काफी समय तक मुकरबा चौके पर बैठे, लेकिन फिर उन्होंने वहां लगाए गए बैरिकेड और सीमेंट के अवरोधक तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद किसानों के समूह पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा कर्मियों ने किसानों को समझाने की कोशिश भी की और कहा कि राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के खत्म होने के बाद उन्हें दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करने की अनुमति दी गई है। इसके बावजूद कई ट्रैक्टर नजर आए। जिन पर तिंरगे लगे थे। हजारों किसान दिल्ली की तरफ घुसे... गाजीपुर बॉर्डर से आगे नोएडा मोड़ पर किसानों और पुलिस के बीच टकराव हुआ है। हजारों की तादाद में किसान निजामुद्दीन और अक्षरधाम के तरफ मुड़ गए है। भारी तादात में किसान नोएडा मोड़ पर बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे घुस रहे हैं।पांडव नगर में पुलिस के साथ टकराव की स्थिति बनी हुई है। आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे रहें...कई जगह चले आंसू गैस के गोले... दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस में झड़प की खबर है। हालात को काबू में करने के लिए पुिलस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।... पुलिस वाहन के उपर चढ़े प्रदर्शनकारी... दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में किसानों ने पुलिस वाहन पर कब्जा जमाया। एक वाटर कैनन के उपर चढ़ गए और नारेबाजी की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...