बुधवार, 20 जनवरी 2021

संशय: हज कमेटी ने 10 से आवेदन लेने बंद किए

इस बार भी हज यात्रा जान पर रहेगी रोक

रियाद। मुकद्दस हज यात्रा को लेकर इस बार भी संशय लग रहा है। कोविड 19 के चलते अभी तक सऊदी अरब ने हज यात्रा को हरी झंडी नहीं दी है। हज समिति ने हज के लिए दस जनवरी से आवेदन लेने बंद कर दिए हैं। इस बार प्रदेश से कुल 6367 यात्रियों ने हज के लिए आवेदन किया है, यह स्थिति आवेदन की अंतिम तिथि एक माह बढ़ने के बाद है। इनमें लखनऊ से करीब 350 लोगों ने आवेदन किए हैं।
पिछले वर्षों की बात की जाए तो हर साल यूपी से तीस हजार से ज़्यादा लोग हज पर जाते थे। पिछले साल कोविड होने की वजह से हज यात्रा रद्द हो गई थी। जिसके चलते इस वर्ष बहुत कम आवेदन आए हैं। आवेदन कम आने की सबसे बड़ी वजह सऊदी अरब से अनुमति न मिलना भी बताई जा रही है। जानकारों के मुताबिक अभी सऊदी अरब ने उमराह के लिए भी अनुमति नहीं दी है। ऐसे में हज यात्रा पर भी सवालिया निशान लग गया है। इस साल हज पर जाने वाले आवेदक का चयन सऊदी अरब की अनुमति के बाद ही हो सकेगा। जिम्मेदारों का कहना है। आवेदन कम ज़रूर हैं।लेकिन हम लोग अपनी ओर से पूरी तैयारी कर रहे हैं। जिससे हज यात्रा पर किसी तरह का प्रभाव ना पड़े। 
हज सचिव राहुल गुप्ता का कहना है। कि हज समिति लगातार संपर्क में है। हम उम्मीद करते हैं। कि बहुत जल्द सऊदी अरब से हरी झंडी मिल जाएगी, जिसके बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। इस साल इतने कम आवेदन आए हैं। कि सभी का चयन होने की उम्मीद है। फिर भी हम सऊदी अरब की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...