रविवार, 17 जनवरी 2021

ओलंपिक के आयोजन पर वायरस की छाया पड़ी

ओलंपिक के आयोजन पर कोरोना की छाया, ‘इस बार खेल स्थगित नहीं हो सकते’, संयुक्त राष्ट्र करे फैसला
सिडनी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के पूर्व उपाध्यक्ष केविन गोस्पर का मानना है। कि एक साल के लिये स्थगित किये गये टोक्यो ओलंपिक का भाग्य का फैसला करने में संयुक्त राष्ट्र अपनी भूमिका निभा सकता है। ओलंपिक खेलों का उद्घाटन 23 जुलाई को होना है। लेकिन टोक्यो, जापान और विश्व भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण इसके आयोजन को लेकर आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं।
गोस्पर अब भी आईओसी के मानद सदस्य हैं। और उन्होंने आस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय प्रसारक के साथ बातचीत में यह सुझाव दिया। उन्होंने एबीसी के एक कार्यक्रम में कहा कि अगर आप यह पता करने के लिये तीसरे पक्ष के पास जाते हैं। कि वैश्विक कोविड महामारी और उसके प्रभाव के कारण यह केवल खेल या राष्ट्रीय हित से जुड़ा मसला नहीं है। तो तब यह मामला संयुक्त राष्ट्र के पास जा सकता है। और खेलों के आयोजन का फैसला करने में उसे मध्यस्थ के रूप में शामिल किया जा सकता है।
आईओसी और स्थानीय आयोजकों ने कहा कि इस बार ओलंपिक खेल स्थगित नहीं किये जा सकते हैं। अगर इनका आयोजन नहीं हो पाता है। तो फिर इन्हें रद्द कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...