मंगलवार, 19 जनवरी 2021

प्रयागराज: गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा बैठक

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। प्रेम प्रकाश ने अपने कैंप कार्यालय पर गूगल मीट के माध्यम से विन्दुवार समीक्षा करते हुए पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में क्या कार्यवाही की गयी। उसके सम्बन्ध में  समीक्षा निम्न लिखित विदुओ पर किये।  महिला अपराध (थानावार/ सर्किलवार) अनसूचित जाति/जनजाति उत्पीडन संबंधित अपराध... थानावार लंबित विवेचना की समीक्षा क्षेत्राधिकारी के पास  लंबित  विवेचना एवं उन अभियोगो के वांछित अपराधियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही समीक्षा की। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के स्तर से निर्गत परिपत्र संख्या 27/ 2020 के अनुपालन समीक्षा की। पुरस्कारघोषितअपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की समीक्षा की गई।
व कानून व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रयागराज जोन के सभीसर्किल के क्षेत्राधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर निर्देशित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...