अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। साइबर क्राइम का शिकार हुए लोगों को अब अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए बार-बार थाने के चक्कर लगाने और अधिकारियों से मुलाकात करने की जरूरत नहीं पडेगी। एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश पर अब साइबर फ्रॉड से पीड़ितों की सहायता, सुविधा व त्वरित कार्यवाही हेतु जनपद में पहली बार साइबर सेवा केंद्र की स्थापना की जा रही है। एसएसपी ने साइबर सेवा केंद्र के निर्माण स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के परिसर में उक्त साइबर सेवा केंद्र स्थापित किया जा रहा है। जिसमें जनपद में साइबर ठगी के शिकार एवं कोई भी व्यक्ति जिसके साथ साइबर फ्रॉड या साइबर अपराध हुआ है।वह बिना कहीं भटके तत्काल साइबर सहायता केंद्र थाना कोतवाली पर जाकर अपनी शिकायत व सूचना दर्ज करा सकता है। जिससे तत्काल बिना किसी विलंब के आवश्यक वांछित कार्रवाई जैसे अकाउंट ब्लॉक कराना, आईडी ट्रेस करना, बैंक को सूचना देना आदि प्रारंभ की जा सके। एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा निरीक्षण कर मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को 1 सप्ताह के अंदर सभी जरूरी आवश्यकताएं पूरी करते हुए एसओपी तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम, क्षेत्राधिकारी प्रथम, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.