रविवार, 3 जनवरी 2021

शहरों का नाम बदलने के मिशन में जुटी सरकार

कविता गर्ग  
मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार भी अब शहरों के नाम बदलने के मिशन में लग गई है। इसको लेकर राज्य में सियासी घमासान भी छिड़ गया है।

अब महाराष्ट्र सरकार ने भी जगहों और शहरों का नाम बदलने की राजनीति शुरू कर दी है। दरअसल, राज्य सरकार ‘औरंगाबाद’ शहर का नाम बदलने जा रही है। इसकी जानकारी शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में दी है। सामना में एक आर्टिकल में लिखा गया है कि पार्टी जल्द ही औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करने वाली है। शिवसेना के इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने इस कदम पर आपत्ति जताई है। जिससे राज्य सरकार के सहयोगी दलों के बीच आपस में ही सिर फुटौव्वल मच गया है।

गौरतलब है कि शिवसेना लंबे अरसे से औरंगाबाद का नाम बदलने की मांग कर रही है। ये शिवसेना की पुरानी मांग है। शिवसेना इसके पहले भी नाम बदलने की कोशिश कर चुकी है। दरअसल, जब 1995 में महाराष्ट्र में शिव सेना-बीजेपी की गठबंधन सरकार सत्ता में आई थी तो मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की कैबिनेट ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करने का प्रस्ताव पास कर दिया था, लेकिन उस प्रस्ताव को कोर्ट में चुनौती दे दी गई थी। तब ये मामला पहले हाईकोर्ट में गया फिर सुप्रीम कोर्ट में। अब शिवसेना ने सत्ता में आते ही फिर औरंगाबाद का नाम बदलने का ऐलान किया है। जिसके बाद कांग्रेस ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...