शनिवार, 23 जनवरी 2021

कक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। प्रयागराज के एडिटोरियम में 26 जनवरी 2021 को "पुलिस मित्र"द्वारा आयोजित किये जा रहे "स्वैच्छिक रक्तदान शिविर" के सम्बंध में विद्यार्थियों को मोटिवेशनल क्लास में माध्यम से जागरूक किया गया।
आप सभी अवगत है, कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस मित्र द्वारा "स्वैच्छिक रक्तदान शिविर" का आयोजन माघ मेला के पुलिस लाइन के मानसरोवर सभागार में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में शनिवार को एक मोटिवेशनल कार्यशाला आयोजित की गयी। जहाँ आईपीएस मनीष शांडिल्य द्वारा विद्यर्थियों को जागरुक किया गया एवं 26 तारीख को होने वाले रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया। इस सम्बंध में विद्यार्थियों को रक्तदान से होने वाले फायदे भी बताये गए एवं सभी से स्वैच्छिक रक्तदान करने हेतु अपील की गई। इसी क्रम में पुलिस मित्र मुहीम शुरू करने वाले आरक्षी आशीष मिश्र (नियुक्ति पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय) द्वारा विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए अनुरोध किया गया कि पुलिस मित्र आज 4 वर्षो से लगातार लोगो के जान की रक्षा कर रही है। इसके साथ ही जागरूक करने का भी काम कर रही है।विद्यार्थियों को इस मुहिम के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गयी। इसके साथ ही बताया गया कि पुलिस आपकी मित्र है और जब दोनों आपस मे मिलकर देश के लिए ये मानवीय कार्य करेगे तो देश के लिए एक मिशाल कायम होगा साथ ही हम लोगो की जान ब्लड के अभाव में नही जाने देंगे। इस कार्यशाला से बच्चे उत्साहित हुए और अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुचने की बात भी कहे। बच्चो को बताया गया कि आईजी रेंज प्रयागराज द्वारा हर महीने स्वैच्छिक रक्तदान किया जाता है और पुलिस के साथीयो एवं आमजनों को जागरूक भी किया जाता है। इसके साथ ही पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा लगातार रक्तदान किया जा रहा है।ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान न जाने पाए।
इसी क्रम में अवगत कराना है कि पुलिस मित्र द्वारा यह शिविर 26 जनवरी को माघ मेले के पुलिस लाइन, प्रयागराज के साथ-साथ अन्य 7 जनपदो (प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज एवं देवरिया) में भी आयोजित किया जा रहा है। जिसका लक्ष्य 500 यूनिट रखा गया है। इस दौरान महिलाओं से भी अपील की गई है कि वो भी अधिक से अधिक संख्या में स्वैच्छिक रक्तदान करें और लोगो के जान की रक्षा करें।
इस दौरान इस कार्यशाला को आयोजित करने वाले कालेज के प्रिंसिपल श्री आलोक मुखर्जी उपस्थित रहे एवं उनके द्वारा सभी का स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया गया। उनके द्वारा ये कहा गया कि इस कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा 26 जनवरी के दिन पुलिस विभाग के द्वारा रक्तदान करना वास्तव में बड़े गर्व की बात होगी।इस अवसर पर पुलिस मित्र के सक्रिय सदस्य श्री प्रवीण अग्रवाल, श्री संतोष तिवारी एवं श्री कुँवर तिवारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...