शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

किसानों को सर्दी में ठिठुरते हुए देख कंबल बाटें

हरदोई। शुक्रवार लगातार तीसरे दिन समाजवादी पार्टी 155 विधानसभा शाहाबाद के वरिष्ठ नेता मुजीब खां ने खेतों में काम कर रहे किसानों को इस सर्दी मे ठिठुरते देख उन्हें खेत में जाके कम्बल दिए और उनकी समस्याओं को सुना और जाना। पहले तो उन्होंने अपनी सर्ट और पैंट व जाकिट उतार कर किसान को पहनाया बाद में उसे कम्बल उड़ाया। मौजूद किसानों ने मुजीब खां के इस सहरानीय काम को देख कर उनको बहुत दुआ दी। किसानों ने मुजीब खां से कहा आज किसान परेशान हैं। इस सरकार ने हर किसान को नौकरी दी है। रात और दिन किसान अपना खेत जानवारो से बचा रहे हैं। यही ही नौकरी सरकार ने दि है। सबसे बेहतर सरकार अखिलेश यादव की थी। मुजीब खां ने कहा आप लोग परेशान न हो मै आप के हर दुख और दर्द में साथ है। एक बार अपने इस बेटे को मौका दो इस विधान सभा की तस्वीर बदल दूंगा। कोई भी खुले आसमान के निचे नहीं रहे। मै आप के बेटे की तरह सेवा करुगा। वितरण ग्राम सभा नया गांंव, एगावा, नवीपुर, शाहाबाद तहसील अन्य कई गांवों  में कम्बल वितरण किया। इस मौके पर शाहिद खां, नूर अहमद, मुंशीलाल चंचल, ओम प्रकाश लोधी, सुलेमान खां, नईम खां, सन्तोष यादव, आज़म खां, नदीम खां, फिरोज अहमद मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...