अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। नगर निगम के वार्ड संख्या संख्या 74 आशा भाटी ने रविवार को वैशाली सेक्टर 6 ग्रीन बेल्ट में सिंचाई व्यवस्था के लिए सबमेरसिबल पंप का उद्घाटन किया। स्वच्छ वैशाली वसुंधरा टीम और सोसाइटी के लोगों ने पंप लगाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों और पार्षद को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पार्षद आशा भाटी ने कहा कि सोसाइटी के लोगों ने कुछ समय पहले उनसे मांग की थी, कि वे लोग नियमित रूप से इस जगह की सफाई कर पेड़ पौधे लगाने का कार्य कर रहें है और उन्हें सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था चाहिए। जिस पर उन्होंने इस कार्य के लिए शीघ्र आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा की आगे भी उनका पर्यावरण संरक्षण में हर तरह से सहयोग रहेगा। बताते चलें की वैशाली 6 सेक्टर के लोगों की संस्था स्वच्छ वैशाली वसुंधरा टीम के सदस्य नियमित रूप से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रयास कर रहे हैं और इसकी दशा सुधार रहे हैं। सोसायटी के सदस्य नियमित रूप से दो घंटे श्रमदान करते हैं। इस ग्रीन बेल्ट के हिस्से में अब तक 500 के आसपास पेड़ पौधे लगाए गए हैं तथा इनके संरक्षण का संकल्प लिया गया है। टीम के सदस्य नगर निगम गाज़ियाबाद के साथ मिलकर भी आसपास के इलाके में साफ सफाई के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैँ तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए प्रेरित कर रहे हैं। टीम द्वारा अक्टूबर माह में साप्ताहिक सोम बाज़ार में सब्ज़ी विक्रेताओं में सफाई के लिए जागरूकता अभियान चलाया गयाा। उसके बाद साप्ताहिक बाज़ार ठेकेदार के माध्यम से उन्हें सफाई के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही निगम अधिकारियो के माध्यम से सफाई की जिम्मेदारी तय की गई है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैँ। निगम पार्षद नें टीम के कार्य की सराहना की तथा हर मदद का आश्वासन दिया। टीम का लक्ष्य इस वर्ष 2000 पौधे लगाने का है तथा के आर मंगलम स्कूल के सामने टावर से आगे वैशाली सेक्टर 6 पुलिया तक इलाके की सफाई तथा पौधे लगाने का है। इस कार्य के लिए नगर निगम गाज़ियाबाद तथा उद्यान विभाग का सहयोग भी लिया जायेगा। इस अवसर पर वार्ड संख्या 74 पार्षद आशा भाटी, वार्ड सचिव 74 लव कुमार, रीना शर्मा, कुशमा नेगी, श्रेया, पुष्कर, कौशल, मिथिलेश, सुब्रत कपिल, संजीव सक्सेना, दीपक श्रीवास्तव, विवेक, रविंद्र नेगी, मयंक, प्रणव, दीप, नंद नेगी और निगम टीम तथा सोसाइटी के लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.