शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

शेयर बाजार तेजी से उबरने में कामयाब रहा

इकबाल अंसारी/मनोज सिंह ठाकुर 

मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आईटी, टेक और ऑटो समूहों में जोरदार लिवाली से घरेलू शेयर बाजार दो दिन की तेजी से उबरने में कामयाब रहे और बीएसई का सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब डेढ़ प्रतिशत उछलकर नये शिखर पर बंद हुये। सेंसेक्स 689.19 अंक यानी 1.43 प्रतिशत की बढ़त में 48,782.51 अंक पर तथा निफ्टी 209.90 अंक यानी 1.48 प्रतिशत की छलांग लगाकर 14,347.25 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों प्रमुख सूचकांकों का ऐतिहासिक उच्चतम स्तर है।चौतरफा लिवाली के बीच आईटी, टेक और ऑटो समूहों के सूचकांक बीएसई में तीन फीसदी से अधिक चढ़े। धातु और दूरसंचार को छोड़कर अन्य सभी समूह हरे निशान में रहे। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 1.01 प्रतिशत चढ़कर पहली बार 19 हजार अंक से ऊपर 19,138.72 अंक पर और स्मॉलकैप 0.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,908.59 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति सुजुकी का शेयर छह प्रतिशत के करीब चढ़ा। टेक महिंद्रा में साढ़े पांच प्रतिशत, इंफोसिस में चार प्रतिशत और अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा पावरग्रिड में साढ़े तीन प्रतिशत की तेजी रही। इंडसइंड बैंक का शेयर डेढ़ फीसदी और भारती एयरटेल का एक प्रतिशत के करीब टूटा। अधिकतर प्रमुख विदेशी बाजार हरे निशान में रहे। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 3.97 प्रतिशत, जापान का निक्की 2.36 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 1.20 प्रतिशत की तेजी में रहा। हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.17 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.67 फीसदी और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.02 प्रतिशत चढ़ा।

सेंसेक्स 371.59 अंक चढ़कर 48,464.91 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में रहा। धीरे-धीरे इसकी बढ़त और मजबूत होती गई। कारोबार की समाप्ति से पहले 48,854.34 अंक तक चढ़ने के बाद अंत में यह गत दिवस के मुकाबले 689.19 अंक की तेजी के साथ 48,782.51 अंक पर बंद हुआ। इसका दिवस का निचला स्तर 48,365.58 अंक दर्ज किया गया।

बीएसई में कुल 3,267 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,763 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 1,350 के लाल निशान में बंद हुये जबकि शेष 154 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। निफ्टी 121.05 अंक की बढ़त के साथ 14,258.40 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 14,367.30 अंक और निचला स्तर 14,221.65 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 209.90 अंक ऊपर 14,347.25 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 41 कंपनियों के शेयर बढ़त में और शेष नौ के गिरावट में रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...