अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। जिले में पुलिस के 120 से ज्यादा वाहन लापता हैं। विभागीय जांच में कागजों में यह वाहन दौड़ते मिले हैं। एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने अब इन वाहनों की खोज करने को सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। दरअसल गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा पिछले कुछ वर्षों के भीतर पुलिस को लैपर्ड बाइक दी गई थीं। मगर इनमें से अधिकांश अब लापता हैं। जबकि कागजों में जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 350 लैपर्ड बाइक अभी भी दौड़ रही हैं। इन पर प्रतिमाह लाखों रुपए का पेट्रोल भी फूंक रहा है। एसपी सिटी (निपुण) अग्रवाल ने रात में गश्त करने वाले लैपर्ड समेत स्कार्पियो आदि वाहनों की कुंडली खंगाली तो इसमें लैपर्ड के लापता होने का खुलासा हुआ। एसपी सिटी ने इस मामले में ट्रैक न होने वाले वाहनों का पेट्रोल रोकने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जिन थाना क्षेत्रों के लैपर्ड समेत दूसरे वाहन ट्रैक नहीं हो पाए हैं। उन क्षेत्रों के थाना प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है। एसपी सिटी ने चेकिंग प्वाइंट निर्धारित करने का काम शुरू किया था। इसके तहत अनावश्यक चेकिंग प्वाइंट को कैंसिल कर जरूरी स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट बनाए गए। एक चेकिंग प्वाइंट से दूसरे चेकिंग प्वाइंट के बीच निरंतर गश्त की प्लानिंग तैयार की गई थी। लेकिन जैसे ही थानेवार आवंटित दोपहिया वाहनों का ऑडिट किया तो उनमें से अधिकांश वाहन ट्रैक नहीं हो सके। वाहनों के आवंटन की जिम्मेदारी व पेट्रोल खर्च का जिम्मा रखने वाले पुलिस लाइन में एमटी से जवाब-तलब किया तो उनके पास भी कोई उत्तर नहीं मिला। इसके बाद वाहनों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। इनमें लैपर्ड, चीता मोबाइल व अन्य वाहन कहां चल रहे हैं। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि लैपर्ड व चीता समेत अन्य वाहनों को तलाश कराया जा रहा है। जिन थाना क्षेत्र में इनका पता नहीं लगेगा। उसी क्षेत्र के थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन सभी वाहनों का ऑडिट के बाद यह निर्धारित किया जाएगा। कितने वाहन किस चौकी व थाना क्षेत्र में चलेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.