शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

नए फरमानों से व्यापारियों का होता हैं उत्पीड़न

प्रतिदिन नए नए अधिकारीयों का आगमन और नए नए फरमान से व्यापारीयों का हो रहा उत्पीड़न
दुकान के सामने अपनी निजी स्थान पर सामान को कभी नगर निगम तो कभी प्रशासनिक अधिकारी जबरन धौंस देकर चालान करने के साथ सामान ज़ब्त कर रहे हैं। सिविल लाईन सहित प्रत्येक बाज़ारों मे नगर निगम,पीडीए और प्रशानिक अधिकारीयों को भौगोलिक स्थिति की अज्ञान्ता के कारण शिकार बन रहे दुकानदार

बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। संयुक्त व्यापार मण्डल ने प्रशासनिक अधिकारीयों पीडीए और नगर निगम द्वारा आए दिन दुकानदारों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए प्रयागराज शहर की मास्टर प्लान से पहले और बाद की भौगोलिक स्थिति को अच्छे से जानने की बात कही।संयुक्त व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद चन्द्र त्रिपाठी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारीयों द्वारा आए दिन व्यापारीयों का शोषण और दुकान के सामने रखे सामानों को जबरन उठा ले जाने का आरोप लगाया।कहा अगर इसी प्रकार आए दिन व्यापारीयों का उत्पीड़न होगा तो व्यापारी सामुहिक रुप से अपनी दुकान और प्रतिष्ठान बन्द कर सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे।बैठक का संचालन कर रहे संयुक्त व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष सै०मो०अस्करी का आरोप है की जब मास्टर प्लान के अन्तर्गत सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारम्भ हुआ तो जहाँ लाल निशान लगाया गया था वहाँ तक लोगों ने आपसी समझौते के तहत ज़मीन सड़क चौड़ीकरण को दे दी थी।उसके बाद जब फुटपाथ का निर्माण शुरु हुआ तो लाल निशान के बाद बची पाँच फिट की जगहा को यह कहते हुए बढ़ा दिया गया की इस पाँच फिट की जगहा पर कोई स्थाई निर्माण नही किया जाएगा दुकानदार इस पाँच फिट की बची जगहा पर अपना सामान रख सकते है सिर्फ सौन्र्दय के लिए प्लास्टर किया जा रहा है लेकिन आज स्थिति यह है की प्रतिदिन नए नए अधिकारी आ रहे हैं जिनहे यह नहीं मालूम की कहा तक अतिक्रमण है और कौन सी जगहा दुकानदारों और व्यापारीयो के लिए है।वहीं सिविल लाईन के सरदार पटेल मार्ग पर सफेद पट्टी बना कर दुकानदारों से उसके अन्दर ही अपने वाहन पार्क करने की बात भी कही गई थी इस वक़्त स्थिति यह है की कभी पुलिस तो कभी नगर निगम तो कभी पीडीए के अधिकारी अलग अलग फरमान लेकर दुकानदारों को प्रताड़ित करते रहते हैं जिस कारण दुकानदारों मे भय के साथ रोष भी है और आए दिन अधिकारीयों की धमक से खौफ से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है।संयुक्त व्यापार मण्डल ने बैठक कर प्रशासनिक अधिकारीयों,पीडीए,ट्रैफिक पुलिस सम्बन्धित थाना और नगर निगम निगम के अधिकारीयों से अनुरोध किया की आप सब मिल कर पहले यह तय कर लें की कौन से जगहा और कौन से क्षेत्र मे सड़क चौड़ीकरण से पहले और बाद में क्या स्थित थी और वर्तमान मे क्या है तब किसी दुकानदार के पास जाएँ।दुकानदार इस वक्त रोज़ रोज़ के उत्पीड़न से आजिज आ चुका है।बैठक में संयुक्त व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद चन्द्र त्रिपाठी,राजेन्द्र प्रसाद,सोनू पाठक,रामबाबू जायसवाल,नितिन मिश्रा,गिरीश चौधरी,विनोद हाण्डा,मनोज वर्मा,सौरभ शर्मा,सुरज विश्वकर्मा,मनोज वर्मा,राजेश केसरवानी,प्रिंस कुमार गोलू,नितिन,भोला आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...