पाली/ हरदोई। कस्बा स्थित बैंक आफ आर्यावर्त की शाखा को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करने को लेकर शिक्षकों ने उग्र तेवर दिखाए और शाखा प्रबंधक पर व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाकर क्षेत्रीय प्रबंधक को संबोधित ज्ञापन शाखा प्रबंधक को दिया। कस्बा पाली के मोहल्ला पटियानीम स्थित बैंक ऑफ आर्यावर्त की शाखा को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करने की चर्चा पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ भरखनी के ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी मिश्रा राजू एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप त्रिवेदी के नेतृत्व में बडी संख्या में शिक्षकों ने बैंक शाखा पहुंच कर विरोध जताया और क्षेत्रीय प्रबंधक को संबोधित ज्ञापन शाखा प्रबंधक को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में शिक्षक नेताओं ने कहा है कि उपरोक्त बैंक शाखा सुरक्षा की दृष्टि से उनके लिए सही है। उपरोक्त बैंक शाखा अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित होने से उनके लिए असुरक्षा उत्पन्न होगी और लेन-देन को आते-जाते समय अप्रिय घटना भी घट सकती है। बैंक शाखा वर्तमान समय में बाजार एवं थाना परिसर से महज कुछ मीटर की दूरी पर है जो कि व्यापारियों सहित अन्य सभी के लिए सुरक्षित स्थान पर है। शिक्षकों के अधिकांश खाते वेतन खाता, आवर्ती खाता, अन्नपूर्णा खाता, सावधि जमा खाता उपरोक्त बैंक शाखा में हैं साथ ही सैकड़ों की संख्या में पेंशनर शिक्षकों के भी खाते हैं यदि बैंक शाखा को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित किया जाता है तो शिक्षकों को परेशानी होगी एवं असुरक्षा उत्पन्न होगी। नवीन स्थान जो चयनित किया जा रहा है। उसके आसपास का माहौल बैंक ग्राहकों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से अनुकूल नहीं है। शिक्षकों ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि बैंक शाखा अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित की जाती है तो वह अपने खाते अन्य बैंक में ट्रांसफर करा लेंगे जिस पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि किन्हीं कारणों से बैंक के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अन्य स्थान का चयन किया जा रहा है। अपितु अभी निर्धारित नहीं किया गया है कि बैंक शाखा कहां रहेगी साथ ही शिक्षकों से मुख्य मार्ग स्थित बैंक शाखा के लिए को भवन बताने का सुझाव मांगा। बताते चलें कि उपरोक्त बैंक शाखा को कस्बे के बरगद चौराहे के निकट साबरी मार्केट में स्थानांतरित करने की बात बताई जा रही है जिसको लेकर शिक्षकों सहित अन्य खाताधारकों में आक्रोश है। बरगद चौराहे के निकट सुरक्षा के नजरिए से खाताधारक असुरक्षित माहौल बता रहे हैं, फिलहाल शाखा प्रबंधक ने कहा है कि अभी जल्द शाखा स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है मामले में सिर्फ विचार विमर्श किया जा रहा है। जिस दौरान शिक्षक राम औतार दीक्षित, जनार्दन मिश्रा, राजू पाठक, वेद प्रकाश शुक्ला, दीपक सिंह, करुणा कांत, दीपू सिंह, वीरपाल, मुनीश कुमार, सर्व सिंह, लेखराज, वंदना, शुभम सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया
पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.