बुधवार, 13 जनवरी 2021

हापुड़: हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी ओपीडी सेवा शुरू

अतुल त्यागी
हापुड़। ग्रेटर नोएडा और समूचे उत्तर प्रदेश में मरीजों को सेवा देने का शानदार रखने के साथ ही यथार्थ सुपरस्पेशियल्टी हॉस्पिटल, नोएडा ने दिल के मरीजों के लिए हापुड़ के देवनंदिनी हॉस्पिटल में अपनी कार्डियोलॉजी ओपीडी सेवा शुरू की है। आसपास के क्षेत्रों में कार्डियोलॉजी के लिए पहली समर्पित ओपीडी होने और सर्वश्रेष्ठ डायग्नोस्टिक और उपचार में स्पेशलिस्ट होने के कारण इससे हापुड़ के निवासियों को बहुत फायदा होगा। इस मौकैं पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.रेखा शर्मा ने कहा कि जनपद में कार्डियोलॉजी शुरु होनें से हापुड़ वासियों को लाभ मिलेंगा। ये एक अच्छी शुरुआत हैं। जिसके लिए देवनंदनी व यर्थाथ हास्पिटल बंधाई के पात्र हैं। देवनंदनी अस्पताल की सीएमडी डा. विमलेश शर्मा ने कहा कि छोटे शहरों में भी जरुरत है। सारी  सुविधा इस हास्पिटल में मिलें,इसलिए  कार्डिलोजी सुविधा शुरू की। अस्पताल के चेयरमैन डा.श्याम कुमार ने कहा कि आज कम  उम्र में हार्ट की समस्या हो रही है। ये बडी समस्या है।पूरी दुनिया में हार्ट से मौत हो रही है। समस्याओं को समाधान करने का प्रयास हैं। कार्यक्रम में यर्थाथ हास्पिटल के चेयरमैन डा.प्रदीप त्यागी, डायरेक्टर डा.यर्थाथ त्यागी ने कहा कि नोएड़ा में एनसीआर का बड़ा कोविड़   हास्पिटल  है। जिसके माध्यम से कोविड़ मरीज की सेवा की गई। हापुड़ में हार्ट के मरीजों की सेवा सौभाग्य की बात हैं। यर्थाथ हास्पिटल मरीजों की आकांक्षाओं पर खरा उतरेगा।
इस मौकें पर डा. अशोक मैत्रेय,डा.शिव कुमार,संजय त्यागी, डा.पीसी शर्मा, डा.योगेश गोयल,डा.वीपी अग्रवाल, डा. राय,दुष्यंत त्यागी, नैय्यर आदि लोग मौजूद थे। हापुड़ के लोगों के लिए अपनी सेवा का विस्तार देते हुए अस्पताल ने मरीजों की सुविधा पर केंद्रित एक और अहम कदम उठाया है। ताकि विश्व स्तरीय सेवाओं के जरिये उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। हापुड़ से यतार्थ अस्पताल, नोएडा तक कार्डियक एम्बुलेंस की भी व्यवस्था है।
यह ओपीडी हर बुधवार को दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक दिल के मरीजों के लिए खुला रहेगा जिससे हापुड़ और आसपास के क्षेत्रों के निवासियों को यथार्थ हॉस्पिटल के प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सेवा मिल सकेगी।
कोविड-19 महामारी के साथ ही सर्दियां बढ़ने के कारण लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं होने लगी हैं। इसके अलावा दूसरी श्रेणी के शहरों के निवासियों में बढ़ते शहरीकरण की प्रवृत्ति के कारण उनकी दिनचर्या की आदतें और खानपान में भी बड़ा बदलाव आया है, इस कारण भी उन लोगों की लाइफस्टाइल से जुड़ीं बीमारियों में भी इजाफा हुआ है।
नोएडा स्थित यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कार्डियक साइंसेज और सी टी वी एस विभाग के प्रमुख, डॉ। अखिल रस्तोगी ने कहा, ‘हमारी इस ओपीडी सेवा से हम लोगों में शुरुआती स्तर पर ही दिल की बीमारियां पहचानने के महत्व के प्रति जागरूक करना चाहते हैं क्योंकि जब तक मरीज की हालत बिगड़ नहीं जाती तब तक वे शुरुआती लक्षण की अनदेखी करते रहते हैं। हम लोगों को इसके प्रति संवेदनशील करना चाहते हैं और उन्हें शुरुआती लक्षण मिलते ही उपचार शुरु कराने के फायदे बताना चाहते हैं। भारत में परिवर्तनशील और अपरिवर्तशील रिस्क फैक्टर्स समेत कई कारणों से लोगों में कार्डियक संबंधी रोग बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। युवाओं में खराब और व्यायामरहित जीवनशैली, अल्कोहल का अधिक सेवन तथा धूम्रपान की आदतें न सिर्फ डायबिटीज और हाइपरटेंशन का खतरा बढ़ाती हैं, बल्कि आगे चलकर उन्हें दिल की बीमारियों की चपेट में भी ले लेती हैं।’
हाल के दिनों में हुई तरक्की और अच्छी कनेक्टिविटी के कारण इस क्षेत्र के मरीज आपात स्थिति में भी आसानी से बहुत कम समय में यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा पहुंच सकते हैं। इससे उन्हें न सिर्फ कम समय में उपचार सुविधा मिल जाती है बल्कि विश्व स्तरीय विशेषज्ञों की सलाह और सेवाएं भी कम खर्च पर ही मिल जाती है।
यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के निदेशक यथार्थ  त्यागी ने कहा ‘कार्डियक साइंस के क्षेत्र में कई तरह की प्रगति होने के कारण कई जटिल मामलों का इलाज भी यथार्थ हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक हो गया है। खासकर 25-45 साल की उम्र के लोगों को लाइफस्टाइल से जुड़ीं इन बीमारियों से बचने के उपाय जरूर अपनाने चाहिए। यथार्थ ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स, के सेंटर फॉर हार्ट एंड कार्डियक साइंसेज में अत्याधुनिक कार्डियक केयर यूनिट, कार्डियोलॉजिस्ट, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पीडियाट्रिक इको, होल्टर मॉनिटरिंग, 3 डी इको, स्ट्रेस इको की 24 घंटे उपलब्धता है। उन्नत तकनीकों के अलावा, अस्पताल कोरोनरी आर्टरी बाईपास ग्राफ्टिंग (CABG), पेसमेकर इम्प्लांटेशन, डिवाइस इम्प्लांटेशन, वैरिकाज़ नस सर्जरी, वाल्व सर्जरी और संवहनी सर्जरी करने में अत्यधिक कुशल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...