गुरुवार, 28 जनवरी 2021

कानून वापस लेने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन

गाजीपुर। यूपी टैक्स बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वान पर गाजीपुर टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। धरना-प्रदशर्न करते हुए जीएसटी कानून वापस लेने की मांग की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री को सम्बोधित 20 सूत्री मांगों का पत्रक जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जीएसटी अधिनियम की धारा-109 के अंतर्गत माननीय अधिकरण का गठन किया जाए। अधिकरण पीठों के गठन होने तक वैट अधिनियम के अंतर्गत वर्तमान में कार्यरत सभी माननीय वाणिज्य कर अधिकरण पीठों को जीएसटी की द्वितीय अफील सुनने का अधिकार प्रदान किया जाए। इसके साथ अन्य 20 मांगों को पूरा करने की मांग भी की। कहां कि मांगें पूरी होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। धरना-प्रदर्शन में शांति कुमार शुक्ला, राघवेंद्र दत्त तिवारी, सीताराम गुप्ता, तरलोक सिंह, सुनील राय, आशीष कुमार बरनवाल, सुभाषचंद्र बरनवाल, सतीश जायसवाल, राजेश कुमार केशरी, जयशंकर राय, मनीष कुमार सिंह, धीरज कुमार, बसंत शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल, अमिताभ श्रीवास्तव, अमित कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, इसराफिल, बाबा, गोपाल वर्मा, आदित्य पाठक आदि अधिवक्ता शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...