अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। गाज़ियाबाद समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में आज सुबह घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। यहाँ ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण आज सुबह करीब 25 वाहनों के बीच आपस में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक शख्स की मौत की खबर आ रही है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटना में छोटे-बडे़ सभी वाहन शामिल हैं। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक के बाद कई गाड़ियों के आपस में टकराने की वजह से इस रास्ते पर लंबा जाम लग गया। कोहरे की वजह से दृश्यता कम हो गई थी, इस कारण राहत एवं बचाव कार्य में लगे लोगों को भी दिक्कत हो रही थी। वहीं, सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। घने कोहरे में कई गाड़ियों के आपस में टकराने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से वाहनों को अलग किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.