शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

किसानों के खिलाफ स्थानीय लोग उतरे, लाठीचार्ज

पालूराम  
नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर बीते दो महीने से दिल्ली की सीमा पर डटे किसानों को लेकर अब स्थानीय लोगों का गुस्सा बाहर निकलने लगा है। हरियाणा-दिल्ली सीमा पर सिंघु बार्डर पर जमे किसानों का स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए पत्थरबाजी की। इस पर मौके पर जमा दिल्ली पुलिस को लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान आंदोलन के नाम पर दिल्ली में बवाल मचाए जाने की घटना ने सिंघु के साथ-साथ टिकरी और गाजीपुर बार्डर पर रहने वाले लोगों के धैर्य को खत्म कर दिया है। किसानों के सड़क पर महीनों बैठे होने से स्थानीय लोगों का जनजीवन गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है, आवाजाही ठप सी हो गई है। इसी का गुस्सा 26 जनवरी के बाद से लगातार दिखाई पड़ रहा है।

27 जनवरी को दिल्ली के उन तमाम स्थानों के लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, जहां किसानों का जमावड़ा है, लेकिन किसानों के अब भी जमा रहने से स्थानीय लोगों की सहनशीलता जवाब देने लगी है। इसका नजारा शुक्रवार को सिंघु बार्डर पर देखने लगा, जहां स्थानीय लोगों ने किसानों को हटाने के लिए दिल्ली पुलिस के जवानों की मौजूदगी में ही पत्थरबाजी कर दी। किसानों ने भी पलटवार किया, जिससे माहौल गर्म हो गया था। आखिरकार दिल्ली पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को संभाला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...