शुक्रवार, 8 जनवरी 2021

पॉलिसी को स्वीकार नही किया तो 'ऐप' डिलीट

हरिओम उपाध्याय  

नई दिल्ली। दुनियाभर में पॉपुलर ऐप वाट्सएप अपने यूजर्स के लिए नए- नए फीचर्स लेकर आता रहता है। इस साल ऐप में कई फीचर्स आने वाले हैं। वाट्सएप जल्द ही अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर आने वाला है। अगर यूजर्स इस पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो उन्हें ऐप डिलीट करना होगा। आइए जानते हैं, इस नई प्राइवेसी पॉलिसी में क्या है खास ? वाट्सएप यूजर्स को ऐप की नई टर्म और प्राइवेसी पॉलिसी को जल्द ही एग्री करना होगा।माना जा रहा है कि अगर आप इस प्राइवेसी पॉलिसी से एग्री नहीं होंगे तो आप वाट्सएप का यूज नहीं कर पाएंगे। वाबिटलइनफो की मानें तो वाट्सएप 8 फरवरी 2021 को अपनी टर्म्स ऑफ सर्विस को अपडेट करने जा रहा है। अगर वाट्सएप यूजर्स इससे एग्री नहीं होते हैं तो वे वाट्सएप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। वाट्सएप की नई पॉलिसी में यूजर्स को जो लाइसेंस दिए जा रहे हैं उसमें कहा गया है कि हमारी सेवाओं को संचालित करने के लिए आप वाट्सएप को, जो कंटेंट अपलोड, सबमिट, स्टोर, भेजते हैं या फिर प्राप्त करते हैं। उनको यूज, रिप्रोड्यूस, डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले के लिए दुनियाभर में, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी फ्री, सब्लिसेंसेबल और ट्रांसफरेबल लाइसेंस दिया जाता है। वाट्सएप में यूजर्स के पास अभी नोट नाव का ऑप्शन है। मतलब अगर यूजर्स चाहें तो इसे एक्सेप्ट न करें। एक्सेप्ट न करने पर ऐप चलता रहेगा। इसके अलावा नई पॉलिसी के तहत में फेसबुक और इंस्टाग्राम का इंटीग्रेशन होगा। हालांकि वाट्सएप का डेटा पहले भी फेसबुक के साथ साझा हो रहा था। लेकिन अब फेसबुक के साथ वाट्सएप और इंस्टाग्राम का इंटीग्रेशन पहले से ज्यादा होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...