अलवर सांसद की गोविन्दगढ़ क्षेत्र को बड़ी देन,अलवर-मथुरा इंटरसिटी का शुभांरभ
योगेंद्र द्विवेदी
गोविन्दगढ़(अलवर)। गोविन्दगढ़ कस्बे को अलवर सांसद महन्त बालकनाथ की तरफ से नए साल का तोहफा मिल गया।अलवर मथुरा रेलखंड पर एक जोड़ी इंटरसिटी रेलसेवा का संचालन प्रारंभ हुआ जिसका गोविन्दगढ़ भी ठहराव है जिससे यात्रियों को यातायात का एक नया साधन मिल गया। इससे लोगो मे अत्यंत हर्ष व्याप्त है।
इस मौके पर सैकड़ो कस्बेवासियों तथा प्रधान सुखवंत सिंह ने घोर सुबह 01091 मथुरा इंटरसिटी ट्रैन के आगमन समय पर गोविन्दगढ़ रेलवे स्टेशन जाकर लोको-पायलेट,गार्ड एवं स्टेशन अधीक्षक का मिठाई खिलाकर एवं माला,साफ़ा पहनाकर जमकर स्वागत किया तथा सांसद एवं सभी अधिकारियों का धन्यवाद पत्र देकर आभार व्यक्त किया। सुखवंत सिंह ने बताया कि अब कस्बेवासियों को बेहतर लाभ मिलेगा एवं गोविन्दगढ़ से IRCTC ऐप के माध्यम से रामगढ़,अलवर,गोवर्धन,मथुरा के लिए सीधे ऑनलाइन टिकट बुक हो सकेगा। इस दौरान कस्बेवासियों ने सांसद से गाड़ी संख्या 12403/04 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस का गोविन्दगढ़ रेलवे स्टेशन पर जल्द से जल्द ठहराव करवाने की भी मांग की। इस दौरान भाजपा नेता सुखवंत सिंह,गोपाला सोनी,जतिन,शुभम,सुनील गौतम,गंगाप्रसाद यादव,महेंद्र,राकेश,देवराज,बिजेंद्र,ओमदीप समेत सैकड़ों कस्बेवासी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.