अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। शुक्रवार को किए गए कोरोना टीकाकरण का फीडबैक लेने जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय शनिवार सुबह नेहरुनगर स्थित यशोदा अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्यकर्मियों से बात की। स्विस्थयकर्मियों ने जिलाधिकारी को बताया कि टीका लगवाने के बाद उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई। टीका लगाए जाने से वे बहुत खुश हैं। टीका लगवाने के एक दिन बाद ही जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों का कुशलक्षेम पूछने के लिए आना, सभी को अच्छा लगा। अस्पताल की नर्स, स्टाफ ने जिलाधिकारी द्वारा दिखाए गए अपनत्व की भी भूरि-भूरि प्रशंसा की। इससे पूर्व अस्पताल पहुंचने पर जिलाधिकारी का पुष्प गुच्छ भेंटकर अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. रजत अरोड़ा, अस्पताल की उपाध्यक्ष डा. शशि अरोड़ा ने स्वागत किया। जिलाधिकारी के साथ सीएमओ डा. एनके गुप्ता भी थे, उन्होंने भी वैक्सीन के बारे में स्वास्थ्यकर्मियों को विस्तार से जानकारी दी। अस्पताल के चेयरमैन डॉ दिनेश अरोरा ने जिलाधिकारी की इस पहल की काफी सराहना की जिनके पहल से यह टीकाकरण कार्यक्रम सम्पन्न हो पाया। इस कार्यक्रम में अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर्स डॉ. विपिन त्यागी, डॉ. आशीष गौतम, डॉ. मोहन बंधु गुप्ता, डॉ. विकास चोपड़ा, डॉ. अतुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.