शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

मोबाइल ऐप से असली-नकली नोट का पता चलेगा

क्या किसी मोबाइल ऐप से असली और नकली नोट का पता चलता है। आरबीआई ने दी इसकी पूरी जानकारी, पढिये पूरी खबर
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। सरकार ने नोटबंदी के बाद 2,000 रुपये का नया नोट जारी किया था। नेशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरो (एनसीबी) की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल जितने भी नकली नोट पकड़े गए, उनमें सबसे ज्यादा 2,000 रुपये के ही थे। ऐसे में आम आदमी की मुश्किलें तब बढ़ जाती है। जब कभी बैंक एटीएम से 2000 रुपये का नोट नकली आए. इसीलिए, बैंकों में जाकर ग्राहक हमेशा यहीं सवाल पूछते हैं। कि क्या कोई ऐप ऐसी है जिससे नकली और असली नोट का पता चल सकता है। इसको लेकर आरबीआई ने अब अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है।
आरबीआई का कहना है। कि मोबाइल एडेड नोट आइडेंटिफ़ायर (मोबाइल फोन की सहायता से नोट की पहचानकर्ता)–(मणि) एक ऐप है। लेकिन ये ऐप दृष्टिबाधित लोगों के लिए है।
इस नि:शुल्क एप्लीकेशन को एक बार इंस्टॉल करने के बाद इन्‍टरनेट की आवश्यकता नहीं होती है।
यह एप्‍लीकेशन नोट के अग्र अथवा पश्च – भाग/हिस्से की जांच करके महात्मा गांधी शृंखला तथा महात्मा गांधी (नई) शृंखला के बैंक नोटों के मूल्यवर्ग की पहचान करने में सक्षम है।
इससे प्रकाश की विभिन्‍न परिस्थितियों (सामान्य प्रकाश/दिन का प्रकाश/कम प्रकाश आदि) के अंतर्गत अलग-अलग कोणों से पकड़े गए आधे मुड़े हुए नोटों की पहचान भी की जा सकती है। आपको बता दें कि यह मोबाइल एप्लीकेशन किसी नोट के असली अथवा जाली होने को प्रमाणित नहीं करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...