बुधवार, 6 जनवरी 2021

प्रधानमंत्री आवास की सूची में धांधली व उत्पीड़न

विक्की कुमार गुप्ता 

बलिया। प्रधानमंत्री आवास के सूची में धांधली, गरीबो के साथ उतपीड़न पात्र लोगों को सूची से नाम हटाकर अपात्रों के नाम जोडा गया। पात्र को मिलने वाली लाभ से वंचित कर दिया गया। लक्ष्य के अनुरूप अल्पसख्यक जातियों से भेदभाव किया जा रहा हैं। ग्रामसभा सागरपाली, पोस्ट-सागरपाली, विकास खण्ड हनुमागंज, जिला-बलिया इसके विरोध में आमरण अंशन एवं भूख-हड़ताल पर दिनांक 06.01.2021 को ब्लॉक हनुमानगंज पर हुआ। वसीम व्यवहार प्रधान समाजसेवी बलिया विधानसभा के बागी नेता ग्राम आराजी माफी सागरपाली, ब्लॉक हनुमानगंज, ग्राम सभा सागरपाली के भ्रष्ट सिग्रेट्री एवं प्रधान, अधिकारी एवं क्रमचारी द्वारा मिली भगत से ग्रामसभा के पात्र व्यक्तियों का नाम काटकर अपात्र व्यक्तियों को जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री आवास में पात्र आने वाले ग्रामसभा के सदस्यों के साथ मनमानी ढंग से सुविधा शुल्क वसुला जा रहा हैं। ग्राम के सेक्रेट्री द्वारा जाति सूचनक शब्द कह रहे है कि उपर से अल्पसंख्यक एवं छोटी जातियों का आवास नहीं देना उपर से शासनादेश आया हुआ है। गरीबों को शौचालय नहीं दिया गया हैं। ये सब सिग्रेट्ररी एवं प्रधान की मिलिभगत से खुब मनमानी ढंग से कर्मचारीगण की संलिप्त हैं। किसी भी ग्राम सभा के कोई भी गरीब व्यक्ति को आवास एवं शौचालय से वंचित नहीं किया जाय। प्रधानमंत्री का नारा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर अमल नहीं हो रहा है, तथा सरकार को बदनाम न किया जाय। चुकि एक सिग्रेट्री महोदय द्वारा भेदभाव, जाति-पात, गरीबों का षोषण प्राधानमंत्री आवास सुची में पात्र लोगों का नाम हटाकर अपात्र लोगों को दिया जा रहा हैं। ऐसी स्थिति में ब्लाक हनुमानगंज के क्रमचारी एवं सिग्रेट्री का कहना है कि कही भी जाओं कोई कुछ करने वाला नहीं है, जो मैं चाहूंगा। वही होगा ग्रामसभा सागरपाली, के सभी गरीबों के साथ अन्याय किया जा रहा है। उसको ध्याकृत करने एवं तत्काल उनको हटाकर ग्राम सभा सागरपाली में पात्र व्यक्तियों को आवास, शौचालय और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ दिया जाय, ताकि व्यक्तियों के न्यायहित में कार्य किया जा सके। जिसमें समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता अजीत मिश्रा का कहना है की हम इन सभी लोगों के साथ हाथ से हाथ मिला कर चलने का कार्य करेंगे। जिसमें मुख्य रुप से नसीम व्यवहार (समाजसेवी) पार्वती देवी, दुखन खरवार ,मोती देवी ,श्री सोमेश्वर ,श्री बच्चा लाल शर्मा, ओमप्रकाश, शिव कुमारी देवी, विद्या देवी ,शीला देवी ,शिव शंकर, रीना देवी  अनशन पर रही मौजूद।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...