सोमवार, 11 जनवरी 2021

विंटर: हिमाचल सैलानियों का पसंदीदा स्थल बना

श्रीराम मौर्य  

शिमला। हिमाचल विंटर सीजन के दौरान सैलानियों के भ्रमण का पसंदीदा स्थल बनता जा रहा है। राज्य में संडे को बाजार खोलने के निर्णय, चार जिलों में नाइट कर्फ्यू खत्म करने सहित बाहरी राज्यों के लिए वोल्वों बस सेवा आरंभ करने के बाद पर्यटकों की आमद में इजाफा रिकॉर्ड किया गया है। 

राज्य सरकार के इस निर्णय के बाद प्रदेश में सैलानियों की आमद में 25 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर क्रिसमस व नववर्ष के दौरान काफी संख्या में सैलानी पहुंचे थे। वीकेंड पर भी सैरगाहों में काफी तादाद में सैलानी यहां पहुंच रहे थे, लेकिन शिमला, कुल्लू, मंडी व कांगड़ा में नाइट कर्फ्यू और वोल्वों बस सेवा बंद होने से वीकेंड को छोड़कर सप्ताह के शेष दिनों के दौरान कम ही संख्या में सैलानी पहुंच रहे थे, मगर अब नाइट कर्फ्यू खत्मा होने और वोल्वों बस सेवा बहाल करने के बाद सैलानियों की आमद में बढ़ोतरी आई है। होटल एवं रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सूद ने कहा कि इन निर्णयों के बाद सैलानियों की आमद में बढ़ोतरी हुई है।

सैलानियों की आमद में 25 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। शिमला, धर्मशाला, डलहौजी, मनाली और कुल्लू में काफी तादाद में सैलानी पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के पर्यटक स्थल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गए हैं।वीकेंड पर प्रदेश के अधिकतर पर्यटक स्थलों पर होटल सैलानियों से जैम पैक रहे। प्रदेश में शुक्रवार व शनिवार को होटलों में 60 से 80 प्रतिशत तक ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है, जबकि रविवार को भी प्रदेश के होटलों में ऑक्यूपेंसी दर 50 से 60 फीसदी रिकॉर्ड की गई है। अब पर्यटन कारोबारी मौसम में करवट आने के इंतजार में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...